राहुल गांधी को अदालत की अंतिम चेतावनी, इस डेट तक हाजिर नही हुए तो कार्रवाई तय

139

राहुल गांधी को अदालत की अंतिम चेतावनी, इस डेट तक हाजिर नही हुए तो कार्रवाई तय

 

रायबरेली: रायबरेली की MP/MLA विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि के एक पुराने मामले में 20 फरवरी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यह अंतिम अवसर होगा। इसके बाद कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

रायबरेली की MP/MLA कोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की गई कथित टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई जारी है। इसी सिलसिले में अदालत ने राहुल गांधी को 20 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। लेकिन वे उस दिन उपस्थित नहीं हो सके थे।