
‘Nitin Nabin मेरे बॉस, मैं उनका कार्यकर्ता…’,पीएम मोदी ने नए बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन को कहा ‘बॉस’!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 45 वर्षीय नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पार्टी से संबंधित मामलों में यह युवा नेता अब उनका बॉस होंगे।
Nitin Nabin को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है। पीएम मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नितिन नबीन ने अपना पदभार संभाल लिया है। बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन की ताजपोशी देखने को मिली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है।
![]()
बीजेपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को सम्मानित करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा की वो दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व करने जा रहे हैं। पिछले कई महीने से संगठन के कई स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया चली, जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक थी। आज इस प्रक्रिया का विधिपूर्वक समापन हुआ।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले डेढ़ सालों में हमने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती, अटल जी की 100वीं जयंती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष जैसे महापर्व मनाए हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने नितिन नवीन को एक मिलेनियल बताया, जो उस पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं जिसने भारत में बहुत सारे बदलाव देखे हैं। नवीन को संगठन पर्व के समापन पर पार्टी मुख्यालय में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया, जिसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पार्टी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए। मोदी ने कहा, ‘जब बात पार्टी के विषयों की आती है, तब माननीय नितिन नवीन जी, मैं एक कार्यकर्ता हूं और आप मेरे बॉस हैं।’
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि नितिन नवीन पर ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथी दलों से भी समन्वय बनाए रखने का भी दायित्व होगा। मोदी ने कहा, ‘अब माननीय नितिन नवीन जी हम सभी के अध्यक्ष हैं और उनका दायित्व सिर्फ भाजपा को संभालना ही नहीं है बल्कि राजग के सभी साथियों के बीच तालमेल का दायित्व भी उन्हें संभालना है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि नवीन उस युग से ताल्लुक रखते हैं जिसमें लोग बचपन में रेडियो पर खबरें सुनते थे और अब कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग करने में माहिर हैं। मोदी ने कहा, ‘नितिन जी में युवा ऊर्जा और भरपूर अनुभव दोनों हैं।’
पीएम मोदी और समस्त कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि वह सिर्फ एक पद नहीं ले रहे हैं, बल्कि पार्टी की आइडियोलॉजी, परंपराओं और नेशनलिस्ट मूवमेंट की जिम्मेदारी को अपना रहे हैं. उन्होंने सीनियर नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और एक विकसितभारत के लिए काम कर रहे 140 करोड़ भारतीयों के मिलकर किए गए काम को बताया. पार्टी मुख्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि आज का पल मेरे लिए संकल्प का पल है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. नितिन नबीन ने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपोर्ट से ही उनके जैसे आम कार्यकर्ता टॉप पोजीशन तक पहुंच पाए. गुजरात के आणंद में एक प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए नवीन ने कहा कि उन्होंने सीखा कि सच्ची महानता लोगों की भावनाओं से जुड़ने से आती है. आज सबसे पहले मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. आपने मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को पार्टी के इस सबसे ऊंचे पद तक पहुंंचने का मौका दिया है, और इसके लिए मैं आप सभी के सामने सिर झुकाता हूं. प्रधानमंत्री जी, मैं आपका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि हम आम कार्यकर्ताओं ने हमेशा दूर से देखा है कि आप कैसे देश की सेवा के लिए लगातार काम कर रहे हैं.





