Weather Update: MP में 23- 24 को मावठे के आसार , उत्तर भारत में होगी तूफानी बर्फबारी

132

Weather Update: MP में 23- 24 को मावठे के आसार , उत्तर भारत में होगी तूफानी बर्फबारी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

उत्तर भारत में 23 जनवरी से तूफानी बर्फबारी लद्दाख, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शुरू होगी। बड़ा पश्चिमी विक्षोभ तुर्की पहुंच चुका है जहां से अगले 48 घंटों में उत्तर भारत पर अटैक करेगा। असर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड तक होगा। आज भी उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों घने बादल हैं जो पश्चिम से आकर चायना की ओर जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में 23-24 को घने बादल छाएंगे। ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना, गुना आदि में घने बादल छाएंगे जिससे मावठे की संभावना रहेगी। लेकिन आज से प्रदेश के निचले हिस्से इंदौर भोपाल बेल्ट में तापमान में उछाल आएगा, कारण हल्के बादलों का रैला दक्षिण भाग से गुजर रहा है। अभी तापमान में फेरबदल संभव रहेंगे।

दक्षिण महासागर में इस समय 7 चक्रवात हो गए हैं इनमें इंडियन ओशन में 2 और दक्षिण पूर्वी महासागर में 5 चक्रवात हैं, ये फिलीपींस से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक हैं।