प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

66

प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

प्रयागराज: प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनिंग माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान शहर के बीचों-बीच स्थित एक तालाब में गिर गया। यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।

हादसा जार्जटाउन थाना क्षेत्र में केपी कॉलेज के पीछे हुआ है। सैन्य विमान एक तालाब में जाकर गिरा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहुंचकर पायलटों की मदद की। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हादसे से पहले खोला पैराशूट