Swarnakar Women Celebrated Makar Sankranti, Basant Utsav Festival : स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने मनाया मकर संक्रांति पर्व एवम बसंतोत्सव!

124

Swarnakar Women Celebrated Makar Sankranti, Basant Utsav Festival : स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने मनाया मकर संक्रांति पर्व एवम बसंतोत्सव!

Indore : श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला समिति ने हल्दी कुमकुम, बसंतोत्सव एवं टिफिन पार्टी के साथ मकर संक्रांति मनाई। श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला समिति द्वारा शहर के बटुकेश्वरदत्त उद्यान साउथ राज मोहल्ला में परंपरागत रूप से मकर संक्रांति एवं बसंत पंचमी को हर्षोल्लास से मनाया। महिला समिति की सभी मातृशक्ति महाराष्ट्रीयन परिधान में नजर आई। सभी ने देशी खेल- गिल्ली डंडा, पतंगबाजी , तंबोला एवम अन्य गेम्स का आनंद लिया। सभी मातृशक्ति अपने-अपने घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बना कर लाई थी। सभी ने टिफिन पार्टी का आनंद लिया। महिला समिति द्वारा सभी महिलाओं को हल्दी कुमकुम कर सुहाग सामग्री एवं तिल गुड़ व गिफ्ट दिए गए। महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती हंसा खत्री, सचिव पिंकी बबेरवाल एवम कोषाध्यक्ष शशिबाला संकत ने बताया कि इस आयोजन से महिला समिति का उद्देश्य हैं सभी बहनों में आपसी सौहार्द, प्रेम, अपनत्व, उमंग, उत्साह बढ़े- इसकी पूर्ति हुई है। परिणामस्वरूप सभी बहनों में समिति के प्रति जागरूकता व आस्था में वृद्धि हुई है।

IMG 20260122 WA0078

गेम्स के इन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत!

लकी ड्रॉ श्रीमती मंजू बदलियां, (कार्यकारिणी में) श्रीमती गीता सारड़ीवाल, बेस्ट ड्रेसअप थीम विनर श्रीमती शांता जौहरी, श्रीमती शीतल मोसाण तथा 50 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए गेम की विजेता प्रथम श्रीमती उषा भंवर, द्वितीय श्रीमती सुमन सुंडीया, तृतीय श्रीमती अनीता खजवानिया रही।

50 वर्ष से कम उम्र की मातृशक्ति के लिए गेम की विजेता द्वितीय गेम में   

IMG 20260122 WA0079

– ⁠प्रथम स्थान पर श्रीमती शीतल ददोलिया,

– ⁠द्वितीय स्थान पर श्रीमती पायल धुपड़,

– ⁠तृतीय स्थान पर श्रीमती मोना सोनी रहीं।

वितरित किए गए गिफ्ट श्रीमती ज्योति भवर द्वारा प्रदान किए गए!