Condolence Meeting : स्वर्गीय अश्विनी शर्मा को MPMSRU ने श्रद्धांजलि अर्पित कर, यादों को साझा किया!

140

Condolence Meeting : स्वर्गीय अश्विनी शर्मा को MPMSRU ने श्रद्धांजलि अर्पित कर, यादों को साझा किया!

Ratlam : मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेसेंटेटीव्स यूनियन (MPMSRU) संगठन के संस्थापक सदस्य एवं उपाध्यक्ष ने गुरुवार को समाजसेवी अश्विनी शर्मा की स्मृति में स्मरण सभा शहर के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स कार्यालय में आयोजित हुई। सभा का संचालन शैलेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव- फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेसेंटेटीव्स एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया (FMRAI) एवम MPMSRU के उपाध्यक्ष ने किया।

IMG 20260123 WA0111

संगठन महासचिव अनुराग सक्सेना ने स्वर्गीय अश्विनी शर्मा का परिचय दिया। सभा को MPMSRU के संयुक महासचिव मनीष ठक्कर, राज्य सचिव पंकज साहू, विनय दुबे, रतलाम इकाई के साथ ही एमएल नगवत अध्यक्ष श्रम संगठनों की संयुक्त समिति, चरण सिंह यादव सीटू, कीर्ति शर्मा, प्रगतिशील पेंशनर्स एसोसिएशन, आईएल पुरोहित पोस्ट एंड टेलीग्राफ कर्मचारी यूनियन, रणजीत सिंह राठौर सीपीएम, जीएस रावत, मनोज असाटी, संजय ऊबी, चेतन मदान, उत्सव दुबे, हरीश सोनी, अखिलेश गुप्ता ने अश्विनी शर्मा के साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया।

संजय सिंह तोमर अध्यक्ष MPMSRU एवम बादल सरोज संयुक्त सचिव अखिल भारतीय किसान सभा ने स्मरण सभा हेतु अपने शोक संदेश का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मरण सभा में रतलाम इकाई से निखिल मिश्रा-सचिव, रशीद खान, रविन्द्र शर्मा संयुक्त सचिव, संजय व्यास कोषाध्यक्ष, अवनीश पोरवाल, चिंटू कुमार इत्यादि साथियों सहित इकाई सदस्य, भूतपूर्व दवा प्रतिनिधि, मित्र, परिचित एवम अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहें। इस अवसर पर साथी अश्विनी के सम्मान में उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। MPMSRU के राज्य सचिव एवम रतलाम इकाई अध्यक्ष अभिषेक जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संगठन व समाज के प्रति उनके योगदान और विशेषत MPMSRU एवम CITU को आगे बढ़ाने के उनके सपने को पूर्ण करने के संकल्प के साथी अश्विनी को 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात सभा समाप्त हुई!