
Akhil Bharatiya Grahak Panchayat’s Magazine Unveiled : सेल्फ मेडिकेशन घातक हो सकता है: डॉ प्रदीप जैन
Ratlam : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के चिकित्सा प्रकोष्ठ का परिचय सम्मेलन होटल सागर केसल मे संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन की अध्यक्षता एवं प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग लोखंडे के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने संस्था परिचय दिया और कहा की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत चिकित्सा प्रकोष्ठ शीघ्र ही कार्यशाला आयोजित कर आमजन एवं मरीजों को जागरूक करेगी की सेल्फ मेडिकेशन घातक हो सकता हैं और सेल्फ मेडिकेशन के नकारात्मक प्रभाव गंभीर हो सकते हैं।
इसलिए चिकित्सक की सलाह के बिना दवाइयों का सेवन नही करना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की विस्तार से वर्णन करते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और समर्पित भाव से निस्वार्थ सेवा करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ग्राहक पंचायत की पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव यतींद्र तिवारी तथा उपस्थित सदस्यों में डॉ रविंद्र उपाध्याय, रितेश मेहता, मनोज उपाध्याय, हरीश सोनी, रविंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, चेतन मदान, विजय पांचाल, आशुतोष शर्मा, रावेंद्र शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंत में संस्था सचिव यतींद्र तिवारी ने आभार व्यक्त किया।





