खेल के मैदान से राष्ट्रचेतना तक: शासकीय महाविद्यालय जोबट की बड़ी उपलब्धि

40

खेल के मैदान से राष्ट्रचेतना तक: शासकीय महाविद्यालय जोबट की बड़ी उपलब्धि

प्रमोद जैन

Jobat-Alirajpur: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोबट ने हाल के दिनों में खेलकूद और शैक्षणिक- सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी सक्रियता और बहुआयामी प्रतिभा का प्रभावी परिचय दिया है। एक ओर महाविद्यालय के छात्र ने संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहुंच बनाई, वहीं दूसरी ओर बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती जैसे राष्ट्रीय महत्व के अवसर पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को मूल्यों, संस्कारों और राष्ट्रचेतना से जोड़ा गया।

● क्रॉस कंट्री दौड़ में ऐतिहासिक सफलता

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोबट के छात्र अजयसिंह अजनार ने संभाग स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय, अलीराजपुर जिला एवं पूरे संभाग को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस अलीराजपुर में 22 जनवरी 2026 को आयोजित की गई थी।

WhatsApp Image 2026 01 24 at 17.05.07

प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली धावकों ने भाग लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा और चुनौतीपूर्ण ट्रैक के बीच अजयसिंह अजनार ने दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और उत्कृष्ट शारीरिक क्षमता का परिचय देते हुए पहला स्थान हासिल किया।

● राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन

इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर अजयसिंह अजनार का चयन हरियाणा के रोहतक में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए किया गया है। छात्र की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गेंदालाल चौहान सहित समस्त प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

● बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर गरिमामय आयोजन

शासकीय महाविद्यालय जोबट में बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर एक सारगर्भित एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीपसिंह राठडिया द्वारा किया गया।

समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एल. चौहान द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।

WhatsApp Image 2026 01 24 at 17.05.06

● प्राध्यापकों के विचार और विद्यार्थियों को संदेश

कार्यक्रम में प्राध्यापक ईगुसिंह चौहान, डॉ. गुमान मुझाल्दा, श्री लोकेंद्र मंडलोई, श्रीमती अनीता चौहान एवं सुश्री शिवानी सैते ने बसंत पंचमी तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन, विचारों और आदर्शों के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रहित के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

● राष्ट्रसेवा और कर्तव्यबोध का आह्वान

उद्बोधन के दौरान प्राचार्य डॉ. जी. एल. चौहान ने विद्यार्थियों से नेताजी सुभाषचंद्र बोस के त्याग, साहस और राष्ट्रसेवा की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि जिम्मेदार और जागरूक नागरिकों का निर्माण करना है।

● आभार प्रदर्शन और सहभागिता

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. प्रदीप डावर ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।