
मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा खतरनाक जानलेवा स्टंट करने वाले युवाओं के वाहन जप्त कर की चालानी कार्यवाही
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिला पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात व्यवस्था ठीक करने हेतु विशेष कार्यवाही करते हुए पुलिस स्टेशन दलौदा ने चालानी कार्यवाही कर वाहन जप्त किए हैं ।

अनुभाग अधिकारी मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल के नेतृत्व में शनिवार को थाना दलौदा पर कुछ युवाओं के द्वारा रहवासी क्षेत्र में थार, ट्रैक्टर तथा बुलेट मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट कर स्वयं तथा रहवासियों की जान को जोखिम डालने वाले लड़कों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी दलौदा शुभम व्यास द्वारा तत्काल स्टंट कर रहे युवाओं के वाहन को जप्त कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई साथ ही परिजनों को तलब कर उचित समझाइश दी गई युवाओं को भविष्य में ऐसा न करने की समझाइश भी दी गई।

*मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी अपील*
मंदसौर पुलिस जिले के आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करे, एवं स्वयं एवं अन्य नागरिकों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे खतरनाक स्टंट करने बचे, अपने नाबालिग बालक बालिकाओं को किसी प्रकार का वाहन चलाने हेतु न देवें तथा यातायात के नियमों का पालन करें।





