
भिण्ड के लाल अमर शहीद शैलेन्द्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, गृह गांव में हुआ अंतिम संस्कार
ग्वालियर/भिण्ड: भिण्ड जिले में भारतीय सेना के फोर.आर.आर. यूनिट के जवान श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया को सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम विदाई दी गई। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए सैनिकों को ले जा रहा एक बख्तरबंद सैन्य वाहन जिला डोडा स्थित गहरी खाई में गिरने की दुर्घटना में 10 सैनिक शहीद हो गए और लगभग 11 सैनिक घायल हो गए। शहीद सैनिकों में मां भारती की सेवा में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान भिण्ड जिले के निवासी भारतीय सेना की 04 आर.आर. यूनिट में पदस्थ वीर जवान श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया वीरगति को प्राप्त हो गए।
जवान श्री शैलेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके गृह गांव चितावली पहुंचा जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

ग्राम चितावली में जवान श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया के पार्थिव देह पर ब्रिगेडियर श्री अमित वर्मा, मेजर श्री अक्षय कुमार, सूबेदार श्री विजय राठौर, श्री चरन सिंह, श्री पवन कुमार, सूबेदार मेजर भूतपूर्व सैनिक अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, एसडीएम अटेर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जनों ने पुष्प चक्कर चढ़ाकर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
अमर रहें शैलेन्द्र सिंह’ के नारों से गूंजा चितावली, नम आंखों से वीर सपूत को दी गई अंतिम विदाई

भारतीय सेना के वीर जवान शहीद शैलेन्द्र सिंह भदौरिया का पार्थिव शरीर शनिवार को जैसे ही तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव चितावली पहुंचा, पूरा क्षेत्र ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद शैलेन्द्र सिंह अमर रहे’ के नारों से गुंजायमान हो उठा। अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर आंख नम थी, लेकिन दिल में अपने वीर योद्धा के प्रति गर्व का भाव था।





