
विशेष गहन पुनरीक्षण में श्रेष्ठ कार्य पर मल्हारगढ़ एसडीएम श्रीमती तिवारी को राज्यपाल ने किया सम्मानित
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के मल्हारगढ़ की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती स्वाति तिवारी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
निर्वाचन कार्यों में कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं प्रभावी नेतृत्व का परिचय देने वाली एसडीएम श्रीमती स्वाति तिवारी को यह सम्मान विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। उनके नेतृत्व में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए पात्र मतदाताओं को जोड़ने तथा त्रुटिहीन मतदाता नामावली तैयार करने में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई, जिससे प्रदेश स्तर पर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
एसडीएम स्वाति तिवारी के मार्गदर्शन में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की टीम ने जमीनी स्तर पर समर्पित भाव से कार्य करते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने एसडीएम स्वाति तिवारी को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।




