Police Crackdown on Illicit Liquor पोने 2 लाख से अधिक की 685.92 बल्क लीटर शराब जप्त!

81

Police Crackdown on Illicit Liquor पोने 2 लाख से अधिक की 685.92 बल्क लीटर शराब जप्त!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस को अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली हैं। जिले की थाना बाजना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गोविंद पिता मंजी डिंडोर निवासी करबलखोरा, थाना बाजना अपने मकान के सामने बनी चद्दर वाली टापरी में भारी मात्रा में अवैध शराब इकट्ठा कर रखी हैं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई।

WhatsApp Image 2026 01 25 at 10.01.12 PM
पुलिस को देखकर आरोपी गोविंद जंगल की ओर भाग गया जिसका पीछा किया गया किंतु वह जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गया।

इस पर पुलिस ने आरोपी गोविंद पिता मंजी डिंडोर निवासी करबलखोरा थाना बाजना के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी के घर के पास बनी टापरी की तलाशी ली तो वहां से लंदन प्राइड अंग्रेजी शराब, 3 पेटी (क्वार्टर) कुल मात्रा 25.92 बल्क लीटर, 55 पेटी पावर 10 हजार बीयर (500-500 ML कैन) कुल मात्रा 660 बल्क लीटर, कुल जप्त शराब 685.92 बल्क लीटर हैं जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,82,880 रुपए हैं। शराब बरामद करने में निरीक्षक मनीष डावर, उप-निरीक्षक रामसिंह खपेड़, शैलेन्द्र सिंह, नीरज त्यागी, ज्ञानेन्द्र, प्रेमसिंह निनामा, सन्नी मईड़ा, शंकर शिंदे तथा दरबार जमरा की की भूमिका रहीं!