रायपुर में ध्वजारोहण का सुखद संयोग 

47

रायपुर में ध्वजारोहण का सुखद संयोग 

रायपुर: वैसे तो मैं अपनी शासकीय सेवा में मध्यप्रदेश के कई जनसंपर्क कार्यालयों में अनेकों बार ध्वजारोहण कर चुका हूं। लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद पिछले 11 साल में मैं गणतंत्र दिवस समारोह में कही न कही शामिल जरूर होता आया हूं लेकिन ध्वजारोहण नहीं किया। लेकिन इस बार का यह सुखद संयोग छत्तीसगढ़ की देवभूमि पर रायपुर में आया।

दरअसल मैं इन दिनों साहित्य महोत्सव में भाग लेने के लिए रायपुर आया हुआ हूं और यहां होटल सयाजी में ठहरा हूं।

मैं आज मॉर्निंग वॉक कर रहा था कि अचानक सायाजी होटल के मैनेजर मेरे पास आए और कहने लगे कि सर आपसे हम अपनी होटल ध्वजारोहण करवाना चाहते हैं। मैं आश्चर्यचकित था। हालांकि मैं इसके पहले इस बात से जरूर प्रभावित हुआ था कि होटल में गणतंत्र दिवस को लेकर काफी तैयारी हो रही है। पूरे स्टाफ में उत्साह देखते बन रहा था। उनका मुख्य द्वार से लेकर पूरे होटल को तिरंगे फूलों और तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है। इतना ही नहीं बिल्डिंग के फ्रंट हिस्से को पूरे तिरंगे को फैलाया गया था। राष्ट्रीयता का एक अद्भुत उत्साह मन को उल्हासित कर रहा था

IMG 20260126 WA0176 scaled

ओर तभी मैनेजर साहब ने मुझे आग्रह किया तो मैं मना नहीं कर सका और झंडा वंदन के लिए साथ हो चला। गणतंत्र दिवस समारोह के परंपरा के अनुसार सायाजी होटल के पांच सात वेल ड्रेस जवानों ने मेरा स्वागत किया। ध्वजारोहण के बाद मैंने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां दी।