Fire Breaks out In Gun Shop : रतलाम के सराफा बाजार में बंदूक की दुकान में आग लगने से 3 लोग झुलसे, क्षेत्र में सनसनी!

2519

Fire Breaks out In Gun Shop : रतलाम के सराफा बाजार में बंदूक की दुकान में आग लगने से 3 लोग झुलसे, क्षेत्र में सनसनी!

Ratlam : शहर के चांदनी चौक, सराफा बाजार क्षेत्र में लक्कड़पीठा कॉर्नर स्थित अब्दुल कादरी बोहरा की दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब दुकान में वेल्डिंग का कार्य चलने के दौरान मशीन से निकली चिंगारी बारुद पर जा गिरी और आग के बारुद के संपर्क में आते ही दुकान में विस्फोट हो गया घटना सोमवार दोपहर की है। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने जुट गए।

विस्फोट से दुकान मालिक यूसुफ अली (58) तथा नाजिम (32) वेल्डिंग कर रहा व्यक्ति शेख रंफीकुद्दीन (35) बुरी तरह से झुलस गया तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।

WhatsApp Image 2026 01 26 at 18.20.12

मामले की सूचना मिलते ही ASP राकेश खाखा, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव अन्य पुलिसकर्मी तथा FSL अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टीम पता लगाने में जुटी है कि गई आखिरकार आग कैसे लगी?