
राजपुर पुलिस ने महिला से लूट की वारदात का खुलासा किया, 2 आरोपी गिरफ्तार
बड़वानी: जिले की राजपुर पुलिस ने महिला से नगदी लूट की गंभीर घटना का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।
बड़वानी के एसपी जगदीश डाबर के अनुसार 20 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10:30 बजे फरियादी दुर्गा आस्के, जो एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं, ग्राम सालखेड़ा, रोझानी एवं इंद्रपुर से कलेक्शन कार्य कर स्कूटी से जुलवानिया जा रही थीं। इसी दौरान ग्राम इंद्रपुर मोहनपुरा के सुनसान क्षेत्र में दो अज्ञात बदमाशों ने उनका रुपयों से भरा बैग झपट लिया। बैग में 40,840 रुपये नगद, टैबलेट, मशीन एवं कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना राजपुर एवं थाना नागलवाड़ी की संयुक्त विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने वैज्ञानिक, तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद पिता सरदार बड़ोले (26), निवासी ग्राम इंद्रपुर एवं आरोपी असलम पिता फैजु सैय्यद (22), निवासी ईदगाह मोहल्ला, बड़वानी को ग्राम बंधान से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 11,000 रुपये नगद बरामद किए गए, जिसमें आरोपी विनोद से 5,000 रुपये और आरोपी असलम से 6,000 रुपये मिले। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। अन्य फरार आरोपी अनिल एवं गारदा की तलाश जारी है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना राजपुर क्षेत्र की उक्त लूट की घटना के साथ-साथ थाना नागलवाड़ी के अंतर्गत गवला घाटी मार्ग पर मुर्गी पालन व्यवसायी रईस अब्बास खान से 1,12,000 रुपये से भरा बैग लूटने की वारदात को भी स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार दोनों घटनाओं का मास्टरमाइंड आरोपी विनोद बड़ोले है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम दिया।





