
38 लाख की चोरी महाराष्ट्र में,धराए बड़वानी में, 5 अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार
बड़वानी : बड़वानी जिले की जुलवानिया पुलिस ने अवैध हथियारों और अंतरराज्यीय चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए महाराष्ट्र से चोरी कर लौट रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स, जिंदा कारतूस और चोरी का माल सहित कुल 38 लाख 91 हजार 860 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने रविवार शाम मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांच संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ जुलवानिया के बस स्टैंड क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और सभी आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपियों की शिनाख्त धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के ककड़वा निवासी हिरु भुरिया, उम्र 30 वर्ष, कलम भुरिया, उम्र 42 वर्ष, प्यारसिंह अलावा, उम्र 26 वर्ष,मगरसिंग उर्फ मंगलसिंह अजनारे, उम्र 30 वर्ष, और आरिफ भुरिया, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के अहमदनगर (अहिल्यानगर) जिले में एक सुनसान मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी की थी। चोरी के बाद वे बड़वानी की ओर लौट रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
इस प्रकरण में थाना जुलवानिया में धारा 25(1)(ए) एवं 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। साथ ही चोरी के माल के संबंध में धारा 106 बीएनएसएस के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि चोरी के अन्य मामलों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके।
जब्त सामग्री में एक 9 एमएम पिस्टल, एक देशी पिस्टल, तीन हस्तनिर्मित कट्टे मय जिंदा कारतूस, बड़ी मात्रा में नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, चोरी में प्रयुक्त औजार, कैनरा बैंक का एक खाली चेक और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार पाटिल सहित जुलवानिया पुलिस टीम की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अवैध हथियारों और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।





