Actress Mouni Roy: करनाल में राइस एक्सपोर्टर के बेटे की शादी में डांस कर रही अभिनेत्री मौनी रॉय ने लगाए आरोप

76
Actress Mouni Roy

Actress Mouni Roy: करनाल में राइस एक्सपोर्टर के बेटे की शादी में डांस कर रही अभिनेत्री मौनी रॉय ने लगाए आरोप

नई दिल्ली.करनाल में राइस एक्सपोर्टर के बेटे की शादी में डांस कर रही एक्ट्रेस मौनी रॉय ने लगातार छेड़खानी और दुर्व्यवहार से स्टेज छोड़ दी और सोशल मीडिया पर भी पूरी घटना का जिक्र किया। मौनी रॉय हाल ही में करनाल में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं जिस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की. इवेंट में बदतमीजी के बाद मौनी रॉय ने बीच में ही शो छोड़ दिया था. इस घटना के बाद एक्ट्रेस को मुंबई में पहली बार स्पॉट किया गया. वो इस वीडियो में अपने मैनेजर के साथ बाहर निकलते दिख रही हैं. मौनी के चेहरे पर असहजता साफ झलक रही है. वो अपने मैनेजर का हाथ थामे बाहर निकल ही रही थीं कि उन्हें देखते पैपराजी फोटोज और वीडियोज के लिए हल्ला मचाने लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मौनी रात के वक्त अपने मैनेजर के साथ नजर आती हैं. उन्होंने व्हाइट कलर के कपड़े पहन रखे हैं और वह बिना रुके तेज कदमों से आगे बढ़ती दिखती हैं. सिर झुकाए बाल संवारते हुए वह किसी से बातचीत नहीं करतीं और पैपराजी की मौजूदगी पर भी कोई खास रिएक्शन नहीं देतीं, जिससे उनका गंभीर और असहज मूड साफ झलकता है. हालांकि बार-बार पैप्ज के कहने पर मौनी थोड़े देर के लिए पोज करती हैं और फिर आगे बढ़ जाती हैं.
मौनी रॉय का वायरल वीडियो

 

मौनी रॉय के साथ करनाल में हुई थी बदतमीजी
इससे पहले मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम के जरिए हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट के दौरान ऑडियंस के कुछ सदस्यों के अनुचित व्यवहार को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने बताया था कि बार-बार विरोध करने के बावजूद उनके साथ असहज और आपत्तिजनक हरकतें की गईं.

मौनी ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि इवेंट के दौरान कुछ मेहमानों का रवैया बेहद शर्मनाक था. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही वह स्टेज की ओर बढ़ीं, ऑडियंस में मौजूद कुछ पुरुष और उनके परिवार के सदस्य जबरन फोटो खिंचवाने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रखने लगे.

Stunt at a Height of 282 Feet : जिंदल टावर पर कांच की बोतलों पर जानलेवा स्टंट