CM’S To Discuss Budget With Ministers Over Lunch: मंत्रियों से बजट पर लंच के साथ चर्चा करेंगे सीएम

851

Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने निवास पर मंत्रियों को भोज पर आमंत्रित कर रहे हैं। इस भोज के दौरान मुख्यमंत्री वित्तीय वर्ष 22-23 के प्रदेश के विकास और अन्य विषयों पर शामिल बजट प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।
इस दोपहर भोज की खासियत यह है कि उसने पहली बार पारिवारिक माहौल में मंत्रियों से विभागीय योजनाओं की प्राथमिकता को जानेंगे और उन्हें अपनी प्राथमिकताओं से भी अवगत कराएंगे।
इस चर्चा में आने वाले सुझावों को बजट प्रस्ताव में शामिल किया जाएगा।

माना जा रहा है कि इस बार के बजट में धार्मिक योजनाओं को विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है। बताया गया है कि इस बार धार्मिक योजनाओं पर बजट बढ़ाया जा रहा है।