
Sensational incident : नकाबपोश बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाया,कांग्रेस नेता के यहां 40 लाख की लूट !
घटना रात करीब 2:45 से 3:20 बजे के बीच सिरोल थाना क्षेत्र स्थित गोकुलधाम सोसायटी की है। बदमाशों ने वारदात से पहले कांग्रेस नेता के बेटे-बहू को दूसरी मंजिल पर उनके कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया, ताकि कोई मदद न कर सके।
हथियार के दम पर बंधक, हत्या की धमकी
पीड़ित रामकुमार पाराशर के मुताबिक 5 से 6 नकाबपोश बदमाश घर में घुसे थे। बदमाश सीधे उनके कमरे में पहुंचे और पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर अलमारी में रखे जेवर और राइफल ले गए। इसके बाद दीवार फांदकर सोसायटी से सटे खेत की ओर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने बीत रात गोकुलधान सोसाइटी में रहने वाले कांग्रेस नेता रामकुमार पाराशर के यहां धावा बोला। इसके बाद बदमाशों ने सबसे पहले रामकुमार और उनकी पत्नी को बांध दिया और फिर उनके साथ मारपीटकर अलमारी की चाबी हासिल की। उसमें रखा 20 तोला सोने के गहने और 315 बोर की लाइसेंसी राइफल के साथ अन्य सामान लूट कर भाग गए।
नवंबर 2025 में बेटे की शादी हुई थी और शादी के सभी जेवर घर में ही रखे थे। बदमाश करीब 40 लाख रुपए कीमत के पूरे गहने ले गए हैं। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज और बरामद सामान के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं, पॉश कॉलोनी में हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर गहरा रोष और डर का माहौल है।
बदमाश सीसीटीवी में कैद
लूट के बाद सामान लेकर घर से बाहर निकलते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। रामकुमार ने पुलिस को बताया कि बदमाश 40 लाख रुपए का सामान लूटकर ले गए हैं।
वारदात के बाद जब कांग्रेस नेता और परिजनों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पहले धमकी दी और फिर दो राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। परिजनों ने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी।




