Cow slaughter in gaushala : इंदौर की ‘श्री अहिल्या माता गौशाला’ में भी सैकड़ों गायों की मौत
Indore : इंदौर के कुछ गो सेवकों ने बुधवार को शहर के नजदीक पेड़मी स्थित जीव दया मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘श्री अहिल्या माता गौशाला‘ को देखा। वे वहां की अव्यवस्थाएं देखकर हतप्रभ रह गए। वहां जो देखा उससे सारे गौ सेवक स्तब्ध रह गए, आंखे फटी कि फटी रह गई। क्योंकि, गौशाला के पीछे खुले जंगल में करीब डेढ़ सौ- दो सौ गौ-माताओं के क्षत-विक्षत शव फैले हुए पड़े थे। कुत्ते उनका मांस नोचकर खा रहे थे।
गौसेवकों के मुताबिक, इन शवों की स्थिति को देखकर लगता है कि यह अमानवीय कुकृत्य काफी लंबे समय से चल रहा है। गौमाता के नाम पर समाज एवं सरकार से मोटा पैसा वसूलने वाली शहर की सर्वश्रेष्ठ गौशाला माने जाने वाली अहिल्या माता जीव दया मंडल ट्रस्ट की गौशाला द्वारा यह कृत्य निंदनीय ही नहीं समाज को झकझोर देने वाला है।
जिस गौशाला के संचालक मंडल में शहर के नामी-गिरामी लोग रामेश्वरलाल आसावा, प्रकाशचंद्र सोडानी, पुरुषोत्तमदास पसारी, लक्ष्मीनारायण कसेरा, एमसी रावत, गिरधर गोपाल नागर, गोपालदास मित्तल, हंसराज जैन, देवेंद्र कुमार मित्तल और शंकरलाल अग्रवाल हैं।उस गौशाला की हालत इतनी बदतर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां जो गौमताएँ जीवित है, उनकी स्थिति क्या होगी!
संचालक मंडल की संवेदनहीनता एवं गौमाता से की जाने वाली इस क्रूरता के विरोध में गौसेवकों ने कंपेल थाने में जाकर नामजद FIR भी दर्ज करवाई। इन गौसेवकों ने समाज से अपील की है कि इसका पुरजोर विरोध करें एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए आवाज उठाएं।
बारात में डांस करते समय घोड़े ने नाबालिग को मारी लात, टूट गया पैर