Advocates Dispute : कमीशन को लेकर कोर्ट परिसर में वकीलों में चले लात घूंसे !

84

 Advocates Dispute : कमीशन को लेकर कोर्ट परिसर में वकीलों में चले लात घूंसे !

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में कमीशन के 3 लाख रुपए को लेकर वकीलों के 2 पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे .वकीलों की भीड़ से खचाखच भरे रेवाड़ी कोर्ट काम्प्लेक्स में मंगलवार की दोपहर अचानक अधिवक्ताओं के दो गुट आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे और जूते बरसाए गए। अन्य वकीलों ने दोनों पक्षों का बचाव करने की कोशिश भी की।

वहीं, घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों में से किसी की भी तरफ से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने झगड़े के पुराने मामले में अपने अधिवक्ता को बदलकर दूसरे अधिवक्ता को केस सौंप दिया था, जबकि उनकी फीस बकाया थी। वही व्यक्ति मंगलवार को अपने अधिवक्ता से मिलने के लिए मंगलवार दोपहर कोर्ट में पहुंचा था। जैसे ही इसकी जानकारी पुराने अधिवक्ता को लगी वह वहां पहुंच गए।

Jagran News 267 1769574505310

कुछ देर की बहसबाजी के बाद वह व्यक्ति तो पीछे हट गया और अधिवक्ता आपस में भीड़ गए।बताया गया कि पहले दो अधिवक्ता के बीच मारपीट हुई और फिर और अधिवक्ता भी झगड़े में कूद गए। करीब 10 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच खूब लात-घूंसे और जूते चले। बाद में अन्य अधिवक्ताओं ने बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।

ACB Trap: 50 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर और नाश्ते के नाम पर…!