
इंदौर से पुरी, गंगासागर और दो ज्योतिर्लिंग की भारत गौरव यात्रा: 10 अप्रैल को रवाना होगी विशेष ट्रेन
INDORE: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी एक बार फिर धार्मिक पर्यटन का विशेष अवसर लेकर आ रहा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 10 अप्रैल 2026 को इंदौर से रवाना होकर पुरी, गंगासागर सहित बाबा बैद्यनाथ और काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। यह यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी।

■ इन स्टेशनों से यात्री कर सकेंगे सफर की शुरुआत
यह विशेष ट्रेन इंदौर से चलकर उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन सभी स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे।

■ पुरी से अयोध्या तक प्रमुख तीर्थों का भ्रमण
यात्रा के दौरान यात्रियों को ओडिशा के पुरी, पश्चिम बंगाल के गंगासागर, बिहार के गया, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह पैकेज पूर्वी और उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों को एक साथ जोड़ता है।

■ तीन श्रेणियों में यात्रा पैकेज उपलब्ध
आईआरसीटीसी ने इस यात्रा के लिए अलग-अलग श्रेणियों में पैकेज तय किए हैं।
स्लीपर (इकानॉमी) श्रेणी में प्रति व्यक्ति 19 हजार 990 रुपये,
थर्ड एसी (स्टैंडर्ड) श्रेणी में 32 हजार 800 रुपये,
और सेकंड एसी (कंफर्ट) श्रेणी में 43 हजार 250 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

■ ऑल-इंक्लूसिव पैकेज में ये सुविधाएं शामिल
यह सर्व समावेशी टूर पैकेज है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी कोच में रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, एसी और नॉन-एसी बसों से स्थानीय भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटल में ठहरने की व्यवस्था, अनुभवी टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, ट्रेन में सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
■ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुकिंग
यात्री इस धार्मिक यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकृत एजेंटों और आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालयों से भी बुकिंग कराई जा सकती है।
■ इंदौर में संपर्क के लिए ये नंबर
अधिक जानकारी और बुकिंग सहायता के लिए इंदौर कार्यालय के 0731-2522200 के अलावा 9321901865, 8287931711, 8287931624 और 8287931729 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।





