नेपाल सहित देश के 10 राज्यों के 60 जिलों की 300 बेटियों का बागेश्वर महाराज कराएंगे पाणिग्रहण संस्कार..

60 अनाथ, 138 पितृहीन, 28 मातृहीन, आठ दिव्यांग, 23 दिव्यांग माता-पिता की बेटियां बनेगी दुल्हन..

67

नेपाल सहित देश के 10 राज्यों के 60 जिलों की 300 बेटियों का बागेश्वर महाराज कराएंगे पाणिग्रहण संस्कार..

छतरपुर। करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में एक पखवाड़ा बाद फिर से शहनाइयां गूंजने वाली है। बागेश्वर धाम की दान पेटी में आने वाली चढ़ोत्तरी से पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री हर वर्ष गरीब, अनाथ, मातृहीन, पितृ हीन, अत्यंत निर्धन बेटियों को वैवाहिक बंधन में बांधते हैं। शिवरात्रि के अवसर पर होने वाले सप्तम कन्या विवाह महोत्सव में जिन 300 बेटियों का विवाह होगा उनकी सूची जारी कर दी गई। देश के बाहर नेपाल सहित देश के 10राज्यों के साठ जिलों की 300 बेटियों का चयन किया गया है।

●8 दिव्यांग, 28 मातृ विहीन, 128 पितृ विहीन, 23 दिव्यांग माता-पिता..

इन बेटियों में साठ ऐसी बेटियां हैं जो अनाथ है। इसके अलावा 138 बेटियां पितृ हीन है। साथ ही 28 बेटियां मातृ हीन हैं। आठ ऐसी बेटियां हैं जो दिव्यांग हैं। वहीं 23 दिव्यांग माता-पिता की बेटियां भी इस विवाह में शामिल होकर अपना नया जीवन शुरू करने जा रही हैं। 39 बेटियां उन परिवारों की हैं जो अत्यंत निर्धन है।

●मुम्बई से सूची जारी..

बीती शाम मुंबई स्थित बागेश्वर सनातन मठ भिवंडी से बागेश्वर महाराज ने कन्या विवाह में शामिल होने वाली बेटियों की सूची जारी की है। बागेश्वर महाराज ने कहा कि धाम की दान पेटी में जो भी राशि प्राप्त होती है वह इन बेटियों के विवाह में खर्च की जाती है। वे कहते हैं कि देशभर के मठ, मंदिरों से अगर इस तरह का चलन शुरू हो जाए तो न केवल गरीब बेटियों का घर बसेगा बल्कि कोई भी व्यक्ति बेटी को बोझ नहीं मानेगा। देश के 10 राज्यों के साठ जिलों की बेटियां परिणय सूत्र में बंधेंगी।

●नेपाल से आ रही 1 बेटी..

एक बेटी नेपाल से भी बागेश्वर धाम विवाह करने आ रही है। बेटी का विवाह नेपाल में ही हो रहा है। कन्या और वरपक्ष की ओर से बागेश्वर धाम आकर 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच सभी दस्तावेजों सहित फॉर्म जमा किए गए थे इसलिए उनका चयन किया गया है।

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार की बेटियां वैवाहिक बंधन में बंधकर अपना नया जीवन शुरू करेंगी। इस विवाह में मध्य प्रदेश की 229 और उत्तर प्रदेश की 56 बेटियां शामिल हो रही हैं।