
A Ray of Light in The Darkness : श्रीमती शकुंतला बोहरा के नेत्रदान से मिलेगी 2 लोगों को अंधियारे में भी उजियारे की रोशनी!
महिदपुर रोड पर 918वां नेत्रदान!
Mahidpur : उज्जैन जिले के महिदपुर के पंजाबी मोहल्ला कॉलोनी निवासी श्रीमती शकुंतला 63 धर्मपत्नी सुरेश बोहरा (जैन) का निधन हो जाने पर उनके सुपुत्र नितिन(जैन) को समाजसेवी अजय चोरड़ीया ने नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया। परिजनों की सहमति मिलने पर नेत्रदान, अंगदान, देहदान प्रेरक जवाहर डोसी पीयूष (पत्रकार महिदपुर) को प्रेषित की गई।
डोसी तथा अजय कुमार चौरडिया, सचिन भंडारी (पत्रकार), राजेश कुमार द्वारा इसकी सूचना बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास समिति के नेत्रदान/ देहदान प्रभारी डॉ. जी एल ददरवाल को दी गई सूचना मिलने पर डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के सदस्य मनीष तलाच, परमानंद पंवार महिदपुर पंहुचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की।
बड़नगर गीता भवन न्यास समिति अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी ने बताया कि विषम परिस्थितियों में भी मृतक के परिजनों द्वारा परोपकारी, उत्कृष्ट निर्णय लिया उसके लिए बोहरा परिवार साधुवाद के पात्र हैं। जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी!
सीतामऊ साहित्य महोत्सव सांस्कृतिक पुनरुत्थान का पर्व है – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव





