Now Industries’ Regular Problems Will be Solved Quickly लघु उद्योग भारती MPIDC औद्योगिक पार्क की समस्याओं को लेकर उद्योगपतियों ने किया संवाद!

77

Now Industries’ Regular Problems Will be Solved Quickly लघु उद्योग भारती MPIDC औद्योगिक पार्क की समस्याओं को लेकर उद्योगपतियों ने किया संवाद!

Ratlam : MPIDC औद्योगिक पार्क में उद्योगों के संचालन में आ रही विभिन्न अवसंरचनात्मक एवं प्रशासनिक समस्याओं को लेकर गुरुवार दोपहर 2 बजे मालवा ऑक्सीजन परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में MPIDC महाप्रबंधक विनय तोमर, सहायक अभियंता धर्मेंद्र डोडवे एवं जिला उद्योग केंद्र (DIC) के महाप्रबंधक अतुल बाजपेई उपस्थित थे। वहीं लघु उद्योग भारती की और से संजय व्यास (संयुक्त सचिव, मालवा प्रांत) एवं लघु उद्योग भारती रतलाम इकाई से अनिल सारडा जी (अध्यक्ष), रोहित मालपानी (सचिव), शैलेंद्र सुरेखा (कोषाध्यक्ष), राजेश रांका एवं अभिषेक मंत्री (कार्यकारिणी सदस्य) मौजूद थे इसके अलावा औद्योगिक पार्क के अनेक उद्योगपतियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

 

बैठक में उद्योगपतियों ने बताया कि औद्योगिक पार्क की समस्याओं के बारे में पूर्व में बार-बार MPIDC को सूचित किया जा चुका था किंतु कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण यह बैठक आयोजित की गई हैं।बैठक में प्रमुख रूप से सीवरेज लाइन के क्षतिग्रस्त होने, औद्योगिक पार्क के पहुंच मार्गों की जर्जर स्थिति, प्रस्तावित फायर स्टेशन की स्वीकृति तथा नए उद्योगों को स्थाई बिजली कनेक्शन न मिल पाने जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

इस पर MPIDC महाप्रबंधक विनय तोमर ने आश्वासन दिया कि सीवरेज लाइन के स्थायी समाधान हेतु शीघ्र सिविल कार्य का टेंडर जारी कर 6 माह के भीतर समस्या का समाधान किया जाएगा, औद्योगिक पार्क के खराब पहुंच मार्गों की मरम्मत एवं सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, प्रस्तावित फायर स्टेशन के अनुमोदन एवं निर्माण कार्य के लिए शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, विद्युत वितरण कंपनी से समन्वय स्थापित कर स्थाई बिजली कनेक्शन की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि MPIDC का प्रतिनिधि प्रतिदिन 1 से 2 घंटे औद्योगिक पार्क में उपस्थित रहेगा। जिससे उद्योगों की नियमित समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सके। लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने MPIDC अधिकारियों से शीघ्र एवं समयबद्ध कार्रवाई की अपेक्षा व्यक्त की तथा उद्योगों के सुचारु संचालन हेतु सहयोग की मांग की!