
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम घी मिलावट घोटाला: CBI-SIT की फाइनल चार्जशीट, 36 आरोपी नामजद
Nellore: देश के सबसे बड़े धार्मिक संस्थानों में शुमार तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) से जुड़े घी मिलावट घोटाले में बड़ा कानूनी घटनाक्रम सामने आया है। CBI के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम (SIT) ने जनवरी 2026 में अपनी फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट नेल्लोर की ACB कोर्ट में प्रस्तुत की गई, जिसमें कुल 36 आरोपियों को नामजद किया गया है।

▪️2021 से 2024 तक चला कथित फर्जीवाड़ा
जांच एजेंसी के अनुसार वर्ष 2021 से 2024 के बीच TTD को लगभग 68 लाख किलोग्राम सिंथेटिक या नकली घी की आपूर्ति की गई। इस कथित सप्लाई का कुल मूल्य करीब 250 करोड़ रुपये आंका गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि इस अवधि में मंदिर की आपूर्ति श्रृंखला का दुरुपयोग कर शुद्ध देसी घी के नाम पर सिंथेटिक फैट और अन्य मिश्रित पदार्थ भेजे गए।
▪️मुख्य सप्लायर पर गंभीर आरोप
चार्जशीट के मुताबिक इस घोटाले का मुख्य सप्लायर उत्तराखंड स्थित भोले बाबा डेयरी बताई गई है। जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि संबंधित अवधि में इस डेयरी ने दूध या मक्खन की एक बूंद तक नहीं खरीदी, जबकि मंदिर को बड़े पैमाने पर घी की सप्लाई दिखाई जाती रही। जांच एजेंसी का दावा है कि कागजी खरीद और बिलिंग के जरिए सप्लाई को वैध दर्शाया गया।
▪️साजिश, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की धाराएं
CBI-SIT ने आरोपियों पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी, भ्रष्टाचार और सार्वजनिक संस्थान के साथ छल से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। चार्जशीट में आपूर्ति से जुड़े बिचौलियों, क्वालिटी सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल कथित सहयोगियों और वित्तीय लेनदेन की श्रृंखला का विस्तृत उल्लेख किया गया है।
▪️TTD की पवित्रता और व्यवस्था पर सवाल
मामला सामने आने के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े प्रसाद और मंदिर उपयोग में आने वाले घी की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। जांच एजेंसी के अनुसार यह घोटाला न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि धार्मिक संस्था की विश्वसनीयता और सार्वजनिक स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ है।
▪️अदालत की अगली कार्यवाही
नेल्लोर ACB कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपियों की पेशी, दस्तावेजी साक्ष्यों की जांच और गवाहों के बयान के आधार पर मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी।





