
अलीराजपुर जिले में गोवा पुलिस पर हमला: वांटेड अपराधी को छुड़ाने पुलिस वाहन पर किया पथराव
Alirajpur: अलीराजपुर। जिले के बोरी थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए वांटेड अपराधी हीरा को गोवा-बोरी पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए उसके साथियों ने सुनियोजित और संगठित हमला कर दिया। गोवा पुलिस, बोरी पुलिस के सहयोग से वांटेड अपराधी हीरा को गिरफ्तार कर अर्टिका वाहन से बोरी-जोबट मार्ग होते हुए ले जा रही थी, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे उसके साथियों ने पुलिस वाहन पर हमला बोल दिया।
▪️ गिरफ्तारी के दौरान रची गई साजिश, रास्ते में रोका पुलिस वाहन
जानकारी के अनुसार करीब 20 से 25 आरोपी हथियारों से लैस होकर पुलिस वाहन के पीछे-पीछे आए। सुनसान इलाके में पहुंचते ही आरोपियों ने वाहन को रोकने की कोशिश की और अचानक सामूहिक भीड़ ने पुलिस गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा और कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
▪️ पथराव के बीच भी नहीं टूटी पुलिस की घेराबंदी
हमले के बावजूद गोवा पुलिस और बोरी पुलिस ने संयम, साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए वांटेड अपराधी हीरा को पूरी तरह सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा में रखा। पुलिस की सतर्क रणनीति के चलते हमलावर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। आरक्षक और सब इंस्पेक्टर को चोट भी लगी, बावजूद बिना वाहन रोके पुलिस जोबट पहुंची। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर आगे की रणनीति तय की।
▪️ घटना के बाद इलाके में तनाव, अतिरिक्त बल तैनात
पुलिस वाहन पर हमले की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ जिले का अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पूरे क्षेत्र में सघन सर्च अभियान शुरू किया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। एहतियातन इलाके में पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है। आरोपी हीरा से पूछताछ के दौरान कुछ लोगों को नामजद किया गया है। इस मामले में बोरी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
▪️ हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस
बोरी थाना क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हमलावर आरोपियों की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। हमले में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूचना तंत्र और तकनीकी इनपुट का सहारा लिया जा रहा है। गठित टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।
▪️ पुलिस पर हमला बर्दाश्त नहीं, सख्त कार्रवाई के निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
▪️ अपराधियों के बढ़ते हौसलों पर सवाल
इस सनसनीखेज घटना ने जिले में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस और कानून-व्यवस्था के सामने खड़ी चुनौती को उजागर कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि ऐसे तत्वों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। वांटेड अपराधी हीरा को गोवा-बोरी पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित जोबट पहुंचाया गया और पूछताछ व अन्य आवश्यक कार्रवाई के बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा में उसे जिले की सीमा से बाहर तक पहुंचाया गया।
सूत्रों के मुताबिक मामले को लेकर अलीराजपुर पुलिस जल्द ही प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।




