प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मानीटरिंग अब खुद सीएस अनुराग जैन करेंगे

32

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मानीटरिंग अब खुद सीएस अनुराग जैन करेंगे

भोपाल : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इस योजना की मानीटरिंग की जिम्मेदारी अब स्वयं मुख्य सचिव अनुराग जैन संभालेंगे। उनके साथ कुल तेरह अफसर इस योजना के विभिन्न विषयों पर नजर रखेंगे और योजना का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रदेश में तीव्र गति से क्रियान्वयन हो, इसके लिए वन और पर्यावरण की अनुमतियां समय पर मिले। गुणवत्ता के साथ काम किया जाए यह सब मुख्य सचिव खुद देखेंगे। मुख्य सचिव और उनके साथ तेरह अफसर पीएम ग्राम सड़क योजना पर नजर रखेंगे। ये अफसर पीएम ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता नियंत्रण पर नजर रखेंगे विशेष रुप से राज्य स्तर पर द्वितीय स्तर का निरीक्ष्ण करेंगे। हर तिमाही में प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा करेंगे। भारत शासन को योजना के अंतर्गत भेजे जाने वाले प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे। कार्यान्वयन एजेंसी की क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण के कार्य की मानीटरिंग करेंगे। रखरखाव निधियों का बजटीकरण, आनलाईन परियोजना और लेखा प्रबंधन के कामों की मानीटरिंग करेंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए कितनी आवश्यक भूमि चौड़ाई की उपलब्धता होगी इसें भी देखेंगे। वन एवं पर्यावरण स्वीकृतियां, पीएमजीएसव्हाय के अंतर्गत निर्मित सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था, सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दे और ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के साथ अभिसरण और ग्रामीण सड़क क्षेत्रीय नीति को प्रभवित करने वाले मुद्दों पर भी मुख्य सचिव सीधे नजर रखेंगे।

मुख्य सचिव के साथ इस पूरी परियोजना पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस, वित्त, वन, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, लोक निर्माण, परिवहन, खनिज विभाग के एसीएस, पीएस, संयुक्त सचिव केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय, राज्य सूचना अधिकारी, स्टेट टेक्नीकल एजेंसी, सीईओ मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण और प्रमुख अभियंता मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भी इनका सहयोग करेंगे।