Video:कुत्तों के पीछे भागता दिखा शेर, फैक्ट्री के गेट तक पहुंचा, चौकीदार ने भागकर बचाई जान

261

Video:कुत्तों के पीछे भागता दिखा शेर, फैक्ट्री के गेट तक पहुंचा, चौकीदार ने भागकर बचाई जान

जूनागढ़: सोशल मीडिया पर रोजाना कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. हाल ही में गुजरात में जूनागढ़ की आधार सीमेंट फैक्ट्री में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया, जिसने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की सांसें रोक दी. घटना सुबह के समय की है, जब फैक्ट्री गेट के बाहर कुत्तों की तेज आवाज सुनकर चौकीदार ने दरवाजा बंद करने के लिए बाहर झांका.

जैसे ही चौकीदार बाहर आया, उसने देखा कि कुत्तों का पीछा करता हुआ एक शेर तेज रफ्तार से फैक्ट्री गेट की ओर बढ़ रहा है. शेर की गति और नजारा देखकर चौकीदार का दिल दहला गया, मगर गनीमत यह रही कि चौकीदार ने फटाफट दरवाजा बंद कर लिया. स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों के मुताबिक, अगर चौकीदार समय रहते गेट बंद नहीं करता, तो यह हमला निश्चित रूप से जानलेवा हो सकता था.