Goa police attacked: बोरी थाना क्षेत्र बना छावनी, सायरन‑फ्लैग मार्च, दबिश, तीन आरोपी पकड़े

311

Goa police attacked: बोरी थाना क्षेत्र बना छावनी, सायरन‑फ्लैग मार्च, दबिश, तीन आरोपी पकड़े

▪️राजेश जयंत

ALIRAJPUR: मध्य प्रदेश के पश्चिम सीमांत जनजातीय बहुल अलीराजपुर जिले में कानून और व्यवस्था की बाउंड्री को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। थाना बोरी क्षेत्र में दिनांक 29 जनवरी 2026 को हुई गोवा-बोरी पुलिस पर हमला के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने दिनांक 30 जनवरी 2026 को स्वयं दलबल के साथ कार्रवाई की अगुवाई की। यह ऑपरेशन सिर्फ गिरफ्तारी का मामला नहीं था, बल्कि पूरे जिले में एक संदेश था कि अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

IMG 20260130 WA0200

● फ्लैग मार्च और संदेश
पुलिस टीम ने ग्राम बेहडिया और करचट में सघन सर्चिंग अभियान चलाया। एसपी रघुवंश सिंह खुद पुलिस वाहनों की अगुवाई करते हुए फ्लैग मार्च पर निकले। गाड़ियों के सायरन बजे, सड़क पर और आसपास के गांवों में दूर-दूर तक संदेश गया कि अपराध और अपराधी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की इस सक्रियता को देखकर राहत की सांस ली।

● सर्चिंग और गिरफ्तारी की कार्रवाई
पुलिस टीम ने पूरे इलाके की जांच की और स्थाई वांटेड अपराधियों व फरार आरोपियों की तलाश शुरू की। अभियान के दौरान दो मोटर साइकिलें जप्त की गईं और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उप पुलिस अधीक्षक, जोबट अनुभाग के थाना प्रभारी और रक्षित केंद्र जोबट की टीम भी इस ऑपरेशन में सक्रिय रही।

● पहली घटना का
इस कार्रवाई से पहले, दिनांक 29 जनवरी 2026 को वांटेड अपराधी हीरा को गोवा-बोरी पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए उसके साथियों ने पुलिस वाहन पर हमला किया था। करीब 20-25 हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव किया। वाहन को नुकसान पहुंचा और आरक्षक-सब इंस्पेक्टर को मामूली चोटें आईं, लेकिन पुलिस ने संयम और साहस दिखाते हुए अपराधी को सुरक्षित जोबट पहुंचाया।

● हमलावरों की पहचान और जांच
पुलिस ने घटना में शामिल हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूचना तंत्र और तकनीकी इनपुट का उपयोग किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
● सख्त संदेश और प्रशासनिक सक्रियता
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे जिले में यह संदेश गया कि किसी भी स्तर पर अपराध को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और कानून की जड़ें मजबूत हैं। पुलिस की सक्रियता और फ्लैग मार्च ने ग्रामीणों में विश्वास जगाया कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।
● अगले कदम
गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।