
‘GyanShree’ Contest : रतलाम कला मंच की सामान्य ज्ञान स्पर्धा “ज्ञानश्री” पुरस्कार वितरण समारोह 1 फरवरी को!
Ratlam : रतलाम कला मंच द्वारा डॉ जयकुमार जलज की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “ज्ञान श्री” का पुरस्कार वितरण समारोह 1 फरवरी, रविवार को स्टेशन रोड स्थित श्री महाराष्ट्र समाज सभागृह में मध्यान्ह 3.30 बजे से आयोजित होगा। मुख्य अतिथि SP अमित कुमार होंगे अध्यक्षता महापौर प्रह्लाद पटेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सर्वश्री सुभाष जैन, अनिल झालानी एवं श्रीमती प्रेमलता दवे होंगे।
जानकारी रतलाम कला मंच के मीडिया प्रभारी शरद चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जूनियर, सीनियर एवं ओपन ग्रुप के लगभग 40 प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही तीनों ग्रुप के प्रथम रहें विजेताओं को “ज्ञान श्री सम्मान” प्रदान करने के साथ ही नकद राशि भी दी जाएगी। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित समस्त दर्शकों हेतु 1 लकी ड्रा के माध्यम से 10 लकी विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 35 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है और इस वर्ष इस प्रतियोगिता में लगभग 850 प्रतिभागी शामिल हुए थे।कार्यक्रम में गीत-संगीत के साथ ही अन्य विधाओं का प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र चतुर्वेदी, परामर्शदाता डॉ सुलोचना शर्मा, डॉ गोपाल मजावदिया, पदाधिकारी अजय चौहान, श्रीमती किरण उपाध्याय, शरद चतुर्वेदी, नीलिमा छबिसिंह, महेश ओझा, सिमरनजीत कौर, अरुण शर्मा, शीतल पांचाल, विवेक शर्मा, दीपिका सोढा, सुनील शर्मा, खुशबू सोढा आदि ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए आमजनों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया!





