Piyush Pande: 1993 बैच के IPS पीयूष पांडे बने पश्चिम बंगाल के DGP, सरकार बने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर

87

Piyush Pande: 1993 बैच के IPS पीयूष पांडे बने पश्चिम बंगाल के DGP, सरकार बने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर

पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी पीयूष पांडे को पश्चिम बंगाल का पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार, पांडे अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।

यह नियुक्ति मौजूदा DGP राजीव कुमार (IPS:1989) की सेवानिवृत्ति के बाद हुई है , जो आज 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं ।
इस आदेश में राज्य के वरिष्ठ IPS अधिकारियों के बीच एक बड़े फेरबदल की भी घोषणा की गई। मनोज कुमार वर्मा (IPS:1998) , जो कोलकाता में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत थे, को पश्चिम बंगाल में सुरक्षा निदेशक के पद पर तैनात किया गया है ।
सुप्रतिम सरकार (IPS:1997) , जो वर्तमान में दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक हैं, को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है ।