
Local Holidays: वर्ष 2026 के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित
ग्वालियर: कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वर्ष 2026 के लिये ग्वालियर जिले में स्थानीय अवकाशों का आदेश जारी किया है। जिले में भाईदूज (होली) 5 मार्च 2026, महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस 18 जून के साथ ही 11 नवम्बर भाईदूज (दीपावली) का स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने 14 जनवरी 2026 के संबंध में अतिक्रमिक अवकाश के साथ-साथ 4 अवकाश घोषित किए हैं। सामान्य उत्त्र परिपत्र भाग-2 अनुक्रमांक-4 के नियम 8 तथा मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।





