Administration Towards the Village Campaign : कलेक्टर ने किया जिले में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण!

120

Administration Towards the Village Campaign : कलेक्टर ने किया जिले में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण!

Ratlam : भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित फ्लैगशिप योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु ‘‘प्रशासन गांव की और अभियान’’ के तहत शनिवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने बडायला माताजी क्लस्टर अंतर्गत 16 ग्राम पंचायतों में पहुंचकर आमजनों की समस्याएं सुनी एवं समाधान योग्य समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। जिला स्तर एवं राज्य स्तर से समाधान योग्य समस्याओं को अनुश्रुवण पंजी में दर्ज किया। क्लस्टर पंचायत मुख्यालय बडायला माताजी पर सभी पंचायतों के नोडल अधिकारियों की कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम सुनील जायसवाल, सीईओ जनपद पिपलौदा ब्रह्मस्वरूप हंस सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मैदानी शासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे!

IMG 20260131 WA0138

निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए!

अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने शनिवार को पिपलौदा में निर्माणाधीन सिविल अस्पताल, सांदीपनी स्कूल एवं आईटीआई भवन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में इलेक्ट्रिक एवं फायर सेफ्टी का काम स्वीकृति अनुसार करवाने, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व्यवस्थित बनवाने एवं अस्पताल स्टाफ के रहने के लिए क्वाटर बनवाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। अस्पताल की बाउण्ड्रीवाल निर्माण के भी निर्देश दिए। बीएमओ को सतत निगरानी में मापदण्ड अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

IMG 20260131 WA0140

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर डॉक्टर को दिए निर्देश!

कलेक्टर ने पिपलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ओपीडी पर्ची काउंटर की प्रक्रिया का अवलोकन किया। पैथालॉजी लेब पर जांच की प्रक्रिया देखी, उपचार एवं जांच करवाने आए मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया एवं डॉक्टर को मरीज की ओपीडी पर्ची पर बीमारी का नाम, ईलाज, जांच का पूरा विवरण लिखने के निर्देश दिए।

 

सांदीपनी स्कूल का निर्माण कार्य जून 2026 तक पूर्ण करवाने के निर्देश!

इसके बाद कलेक्टर ने पिपलौदा के निर्माणाधीन सांदीपनी स्कूल का निरीक्षण कर स्वीकृति अनुसार निर्माण कार्य जून 2026 तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, बीईओ को सतत निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य समयसीमा में पूर्ण करवाने एवं मटेरियल की क्वालिटी जांच के लिए टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। टेस्ट रिपोर्ट शिक्षा अधिकारी, एसडीएम एवं कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संधारित पंजीयों का भी अवलोकन किया। निर्माणाधीन सी एम राईज सांदीपनी स्कूल के सामने बनी प्रधानमंत्री सड़क योजना की रोड पर गड्डो की मरम्मत करवाने एवं स्कूल की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ कलेक्टर ने निर्माणाधीन आईटीआई का निरीक्षण कर छात्रावास एवं कॉलेज भवन का कार्य मार्च एवं स्टाफ क्वाटर अप्रैल 2026 तक पूर्ण करने एवं पेयजल के लिए 1 और बोरिंग करवाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम सुनील जायसवाल, सीईओ जनपद पिपलौदा ब्रह्मस्वरूप हंस सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मैदानी शासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे!