Fake conversations at Ukraine : पूर्व मंत्री की यूक्रेन बातचीत का फर्जी वीडियो वायरल, दूसरा वीडियो जारी कर सफाई दी

कांग्रेस ने मंत्री पर नाटक करने का लगाया आरोप

1722

Dhar : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को मदद करने की दूर की बात, उन भारतीय छात्रों से बातचीत करके नेता अपनी झांकीबाजी करने से भी बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा की पूर्व विधायक और मंत्री रंजना बघेल (Former BJP MLA and Minister Ranjana Baghel) वीडियो कॉल पर यूक्रेन में फंसे धार जिले के एक छात्र से वीडियो कॉल पर बात कर रही है।

लेकिन, उस वीडियो कॉल की हकीकत कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके बताई (Congress spokesperson Narendra Saluja told by tweeting) कि वे वीडियो कॉल पर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र से नहीं, बल्कि धार जिले के किसी पत्रकार साथी और मनावर के टीआई से बात कर रही थी। सिर्फ खुद को प्रचारित करने के लिए उन्होंने ये नाटक किया।

 

पहले वाले वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने सफाई देते हुए एक और वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि धार जिले करीब 25 बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं। इनमें मनावर का हरिओम चोयल भी है और कुक्षी के पास नर्मदा नगर का मृत्युंजय है। एक टीकम मानसी है। कुल मिलाकर धार के 25 बच्चे है, जिनके लिए मैं चिंता करके लगातार बात कर रही हूँ। उन्होंने कहा कि कल भी मैने लगातार सिंधिया जी से बात की थी। उन्होंने कहा कि आप चिंता मत कीजिए और व्यवस्थित तरीके से सभी बच्चों को लाएंगे।

देश के प्रधानमंत्री की ‘शिवगंगा योजना’ के तहत सभी को लाएंगे। इसलिए मैं बच्चों की लगातार चिंता कर रही थी न कि मैं सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की अपेक्षा करती हूँ और न मैं कभी झूठ बोलती हूँ।

रंजना बघेल ने कहा कि मै हरीओम चोयल से तो बात कर रही थी, लेकिन हरिओम चोयल ने कहा कि यहां के यह सैनिक है इनको भी धन्यवाद दे दो। इस बीच बीच मोबाइल कट गया और गलती से हरिओम मालवीया को लग गया। मैंने उनको ही कह दिया कि बच्चों का आपने अच्छा ध्यान रखा, उसके लिए धन्यवाद! बस इतनी सी मेरी गलती हुई। लेकिन, ये वीडियो मैंने वायरल नहीं किया।

कांग्रेस के विनोद राठौर हैं, जो IT सेल से जुड़े हैं उन्होंने ये वीडियो वायरल कर दिया। विनोद राठौर अवैध ढाबा चलाता है। वो दारू का काम भी करता है और यह गलत तरीके से सबसे वसूली भी करता है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने भी ट्वीट किया है, यह तो हमसे क्लू ही ढुंढते रहते है।

भाजपा की इस महिला नेता ने वीडियो में यह जानकारी भी दी कि हमारे देश की लगभग दस फ्लाइट आ चुकी है अभी तक 20 हजार बच्चे वापस आ चुके हैं।