Mandsaur News: ATM डकैती की योजना बना रहे आरोपियो को मय हथियार तथा उपकरणो के किया गिरफ्तार

पुलिस कप्तान ने किया खुलासा

1565

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले में पुलिस की सक्रियता से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के प्रयास में गुरुवार को मंदसौर के यशोधर्मन थाने ने आदतन अपराधियों को पकड़ा और बड़ी वारदात को अंजाम देने के पहले धरदबोचा ।
पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने कंट्रोल रूम पर मीडिया को खुलासा करते हुए जानकारी दी ।
मय हथियार , वाहन वेल्डिंग मशीन समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । एक अन्य फरार है । पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी अपराध पंजीबद्ध हैं । रतलाम पुलिस भी उनकी तलाश में है ।
एस पी श्री सुजानिया ने
_घटना का संक्षिप्त विवरण_ देते हुए बताया कि  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महेन्द्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री परमाल सिंह मेहरा  जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. सुनिल जाटव चौकी प्रभारी चौकी मुल्तानपुरा द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए गोदरशाह दरगाह के नीचे नीमच-महु मंदसौर बायपास पर स्थित बँद पडी दुकानो की बाऊँड्रीवाल के अँदर अंधेरे में छिपकर पाँच से छः बदमाश जो अवैध हथियार से सुसज्जित एकमत व एकत्रित होकर एम आई टी चौराहा स्मृति बैँक व एटीएम डकैती की योजना बना रहे थे को पृथक – पृथक टीम बनाकर दोनो टीम द्वारा संयुक्त रुप से दबीश देकर आऱोपीगण को डकैती की योजना को विफल करते हुए पकडा

जिनके नाम इस प्रकार है

01. शाहरुख पिता अय्युब मेवाती आयु 26 वर्ष निवासी मकनपुरा, ताल जिला रतलाम
02. दशरथ पिता कनादास बैरागी आयु 30 वर्ष निवासी मकान नंबर 210, वार्ड न. 01 जवास रोड ताल जिला रतलाम
03. सद्दाम पिता उर्फ शोएब पिता याकूब शाह आयु 27 वर्ष निवासी संजय हिल्स कालोनी मंदसौर
04. अकरम उर्फ गांजा पिता मोहम्मद खान आयु 30 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी मंदसौर है ।

पकडे गये बदमाशो के कब्जे से एक काले रंग की एचएफ डिलक्स मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 13 डीटी 8936 एक होंडा साइन कंपनी की मोटर साइकल क्रमांक एमपी 43 ईए 1956 चार नग धारदार चाकु, एक फिरोजी रंग की फ्लायमेक्स कंपनी की वेल्डिग मशीन मय काले रंग का अर्थिंग वायर एवं होल्डर वायर, एक पैकेट जिसमें 80 वेल्डिंग रॉड है, एक काले रंग का प्लास्टिक का चश्मा, दो पीले रंग के ग्लब्स, एक पेचकस ,एक काले रंग की टेप, एक पीले रंग की ग्लाइडिंग मशीन जिसमें लाल तार लगा हुआ है, हरे रंग की सात कटिंग व्हील, व्हील बदलने के पीले रंग का पाना व नीले रंग का प्लायर, एक पीले रंग का ग्लब्स, एक नारंगी रंग की प्लास्टिक कोटेड वायर जिसमे पावर प्लग लगा हुआ, दो नग लोहे की सब्बल, पीसी हुई लाल मिर्च का पाउडर, प्लेन शराब के दो खाली क्वाटर,  सभी मशरूका कीमती करीब 1,17,600 रूपये जप्त किया गया तथा अपराध क्रमांक 97/22 धारा धारा 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट  का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य घटनाओ तथा फरार आरोपी के संबंध मे पुछताछ जारी है ।

*गिरफ्तारशुदा 4 आरोपी –*
01. शाहरुख पिता अय्युब मेवाती आयु 26 वर्ष निवासी मकनपुरा, ताल जिला रतलाम ।
02. दशरथ पिता कनादास बैरागी आयु 30 वर्ष निवासी मकान नंबर 210, वार्ड न. 01 जवास रोड ताल जिला रतलाम ।
03. सद्दाम पिता उर्फ शोएब पिता याकूब शाह आयु 27 वर्ष निवासी संजय हिल्स कालोनी मंदसौर ।
04. अकरम उर्फ गांजा पिता मोहम्मद खान आयु 30 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी मंदसौर ।

फरार आरोपी की तलाश जारी है
रोशन पिता फरीद खान मंसूरी निवासी राजेंद्र मार्ग ताल जिला रतलाम ।

पुलिस टीम के सुनिल जाटव चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा  नितिन कुमावत. अविनाश सोनी,. विनय बुंदेला, संजय जादौन, विरेन्द्र पुरोहित, चन्द्रप्रकाश परमार, राकेश गेहलोत, पुष्कर धनगर ,  गिरीश, राकेश मईडा,  राजु आर्य,समरथ, विनोद राठौर, विजय तनान, शाहरुख भूपेन्द्रसिंह तथा एफ.आर.व्ही. चालक कपिल बैरागी का विशेष योगदान रहा ।

पुराने आपराधिक रिकार्ड –

01. शाहरुख पिता अय्युब मेवाती आयु 26 वर्ष निवासी मकनपुरा, ताल जिला रतलाम पर थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम मे लूट का
01 अपराध क्र. 341/2017 धारा 394 भादवि का कायम है जिसमे आरोपी के द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 06 लाख रूपये की लूट
की गई थी ।

02. रोशन पिता फरीद खान मंसूरी निवासी राजेंद्र मार्ग ताल जिला रतलाम पर सन् 2016 से 2020 तक अवैध हथियार रखने, चोरी करने तथा
नकबजनी करने संबंधी अपराध थाना ताल जिला रतलाम मे कायम है

03. सद्दाम पिता उर्फ शोएब पिता याकूब शाह आयु 27 वर्ष निवासी संजय हिल्स कालोनी मंदसौर जुआँ, मारपीट, अवैध हथियार, एस.सी.एस.टी  एक्ट के कुल 09 अपराध पँजीबद्ध है ।

04. अकरम उर्फ गांजा पिता मोहम्मद खान आयु 30 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी मंदसौर पर थाना वायडीनगर मँदसौर पर जुआँ, मारपीट, अवैध
हथियार, रा.सु.का., महिलाओ से छेडछाड, अवैध वसूली करने संबंधी कुल 21 अपराध पँजीबद्ध है ।