Fake crime branch officer : असली क्राइम ब्रांच ने नकली पुलिस अफसर को पकड़ा

प्रोफाइल पर पुलिस अफसर फोटो, गाड़ी में हूटर और पुलिस का मोनो

726

 

Indore : नकली क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर घूमने वाले को असली क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्त में लिया। उसने वॉट्सएप प्रोफाईल पर पुलिस अधिकारी की ड्रेस और पी-कैप का फोटो व क्राइम ब्रांच का नाम लिखकर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की थी। आरोपी ने खुद के चार पहिया वाहन पर भी पुलिस का मोनो और हूटर लगा रखा था।

क्राईम ब्रांच ने लसूडिया इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जो पुलिस का अधिकारी बनकर अपने स्कॉर्पियो वाहन में पुलिस का मोनो और हूटर लगाकर घूम रहा था। क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस ने घेराबंदी करके नवनीत सिंह सोलंकी पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी लेने पर उसमें पुलिस का हूटर और पुलिस का मोनो लगा मिला।

आरोपी के पास मिले मोबाइल को चेक करते व्हाट्सएप प्रोफाइल में पुलिस अधिकारी की पी-कैप और ड्रेस के फोटो का गलत उपयोग करके स्वयं की पहचान छुपाकर क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर घूम रहा था। नवनीत के विरुद्ध लसूडिया थाने में अपराध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।