MP News: मुख्यमंत्री कल बुधनी सीवरेज परियोजना का लोकार्पण करेंगे

625
Khargone Violence

भोपाल :नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की भोपाल इकाई द्वारा सीहोर जिले के बुधनी में विशेष निधि की सहायता से मेसर्स पी दास इन्फ्रास्ट्रक्चर अहमदाबाद द्वारा सीवरेज परियोजना का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 6 मार्च को इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

दस वर्षों के संचालन और संधारण सहित लगभग 44 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित इस परियोजना से 20 हजार से अधिक की आबादी लाभन्वित होगी। बुधनी सीवरेज परियोजना के लिए 30 किलोमीटर की सीवरेज लाइन बिछाई गई है, वहीं 2.2 एमएलडी क्षमता एस.बी.आर एवं 1.08 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है। अभी तक 2700 से अधिक घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। सीवरेज परियोजना के पूरा होने पर स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह है। बुधनी के शत-प्रतिशत घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ने के लिए कम्पनी द्वारा ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के सहयोग से महिला बैठक, नुक्कड नाटक, चौपाल पर चर्चा आदि के माध्यम से नागरिकों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

कम्पनी के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री निकुंज श्रीवास्तव ने भी नागरिकों से सीवरेज कनेक्शन लेने की अपील की है।