Exit Polls seals Sidhu’s lips: एक्जिट पोल ने सिद्धू की बोलती बंद कर दी

1588

नई दिल्ली ब्यूरो

एक्जिट पोल के प्रसारण के बाद से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की लगता है बोलती बंद कर दी। हर मौके पर जोर दार प्रतिक्रिया देने वाले सिद्धू ने फिलहाल न कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही मीडिया से मिलने की आतुरता दिखाई।

इस बीच कांग्रेस हाई कमान ने पंजाब के राजनीतिक हालात और सरकार बनाने की संभावना की तलाश में वरिष्ठ नेताओं का एक दल भेजा है। दल के सदस्यों की सिद्धू के साथ औपचारिक बातचीत का कोई अधिकृत बयान जारी नही हुआ है।
राज्य में कई दल परिणाम आने के बाद की स्थिति पर बातचीत में लगे हैं। हालांकि यह लगभग तय है कि अगर आप को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो उसे रोकने के लिए राज्य के कई नेता एक जुट हो कर नया गठबंधन बना सकते हैं।