MP News: रतलाम,नीमच और मंदसौर में बेमौसम बरसात,ओलों का कहर, बिजली गिरने से एक किसान की मौत

1941

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

Ratlam: प्रदेश भर में इस वर्ष मौसमी परिवर्तन नजर आ रहे हैं।जहां ग्रिष्म ऋतु प्रारंभ होने के उपरान्त भी सर्दी का माहौल बना हुआ है।

मार्च माह में भी पश्चिमी विक्षोभ के आने का सिलसिला लगातार जारी है।इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर तीन अन्य मौसमी प्रणालियां भी बनी हुई हैं।इसी कारण मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।

रतलाम में भी बुधवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे और शाम होते-होते तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे।

वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।जिले के घामनोद में

शाम करीब साढ़े छह बजे खेत पर काम कर रहे एक किसान पर बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सैलाना के स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया है।मृतक का पोस्टमार्टम गुुरुवार को किया जाएगा।गांव का सोनू उर्फ सुनील पिता शिवनारायण राव 25 गांव से लगे अपने खेत पर काम कर रहा था।

मौसम विभाग के अनुसार,इन दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।ऐसे में उज्जैन संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।वहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हल्की बारिश और बूंदाबादी भी हो रही है।

इधर,मौसम के बिगड़ते मिजाज से किसान चिंतित हैं।उज्जैन संभाग के कई इलाकों में फसलें 70 फीसदी तक पक चुकी हैं। ऐसे में अब बारिश होने से दाने की चमक चली जाएगी।

*गुरुवार को यहां बारिश होने की चेतावनी*

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गुरुवार को भी ग्वालियर,चंबल संभागों के जिलों के अलावा सीहोर,बैतूल,हरदा,बुरहानपुर, खंडवा,खरगोन,बड़वानी,उज्जैन, धार,देवास,नीमच,मंदसौर, टीकमगढ़ एवं निमाड़ी जिलों में कहीं-कहीं बौछारों के साथ ओले गिरे सकते हैं। वहीं शुक्रवार से इन जिलों का मौसम साफ होने के आसार हैं।