नाबालिग बच्चों में विवाद: बच्चे की कॉलर बोन टूटी, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

687

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में नाबालिग बच्चों के विवाद का मामला सामने आया है जहां इस विवाद में एक नाबालिक बच्चे की गले की हड्डी (कॉलर बोन) टूट गई है जिसे उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है।

●नाबालिग से मारपीट हड्डी टूटी..

मामला छतरपुर शहर सिद्ध गणेश मंदिर इलाके का है जहां का 12 साल के जय रैकवार का आरोप है कि उसे पड़ोस के ही नाबालिग बच्चे वैभव चौरसिया ने मारपीट की है जिससे उसकी गले की हड्डी टूट गई।

●रास्ते से निकलने से किया मना..

घायल जय की माँ ज्योति रैकवार ने बताया कि उनका 12 साल बेटा जय कक्षा 6 वीं क्लास का छात्र है और वह रोजाना कोचिंग पढ़ने के लिये जाता है। जहां गली से निकलते समय 2 दिन पहले पड़ोस के रहने वाले उसके हमउम्र वैभव चौरसिया ने रास्ता रोककर उसे यहां से निकलने को मना किया, जिसपर जय ने कहा कि यह आम रास्ता है हम तो यहीं से निकलेंगे इतना कहकर वह चला गया और जब जय कोचिंग से लौट तो वैभव ने उसे दोस्तों के साथ मिलकर फिर रोक लिया और उसे 3-4 बॉल मार दी साथ ही धक्का मुक्की करने लगा जिससे एक जोर के धक्के से वह बिजली के खम्बे से टकरा कर गिर गया।

जय घर वापस आया तो उसने सारी घटना मां को बताई तो माँ ने वैभव के घर जाकर वैभव की शिकायत की तो वैभव के परिजन उल्टे उसे ही धमकी देने लगे।

●2 दिन पहले की घटना आज अस्पताल तो पता चला आये..

जय 2 दिन से गले और सीने में दर्द की बात करता रहा तो आज उसकी माँ उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, डॉक्टर ने एक्सरे करवाया जिसमें उसकी गले की हड्डी टूटी पाई गई। डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

●शिकायत के बाद करेंगे पुलिस कंप्लेन..

हालांकि जय की मां ने पुलिस कंप्लेन नहीं की है वह एक बार फिर से वैभव की शिकायत उसके घर (माता-पिता) से करना चाहती है। और नहीं मानने पर अब की पुलिस कंप्लेन की बात कर रही हैं।