Up election फिर मोदी,फिर योगी : उप्र की जनता ने जो चाहा,कर दिखाया

1286
पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव में उप्र के नतीजों को राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करने वाला माना जा रहा था । यहां 37 साल बाद किसी दल की निरंतर दूसरी बार जीत देश की राजनीति में नए अध्याय की शुरूआत तो है ही,  अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भारत,भाजपा और मोदी की छवि के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने वाले साबित होंगे।वैसे मैंने  4 मार्च के अपने लेख में स्पष्ट तौर पर कहा था कि.. आयेंगे तो मोदी(योगी) ही..। इस बारे में जो तर्क और कारण दिए थे,आप चाहें तो एक बार फिर लिंक के जरिए उन पर गौर कर सकते हैं:
UP Elections: उत्तर प्रदेश में आयेंगे तो मोदी (योगी) ही, क्योंकि जनता ने लड़ा है चुनाव 
 _वरिष्ठ पत्रकार रमण रावल का कॉलम_ 
यूं तो पंजाब को छोड़कर चार राज्यों के नतीजे भाजपा के लिए अनुकूल और अपेक्षित भी रहे,लेकिन भाजपा,विपक्ष के साथ देश के कारोबार जगत और समाज के बीच भी इनके प्रति खासी जिज्ञासा थी। दुनिया की भी नजरें लगी ही थीं।
उप्र में भाजपा की जीत कोई तुक्का नहीं है और ना ही तिकड़म। यह विशुद्ध वहां की जनता के मनोबल और मंशा की जीत है, जो अटल थी। जैसा कि मैंने विनम्रतापूर्वक बताने का प्रयास किया था कि मोदी,योगी के प्रति भावनात्मक लगाव,भाजपा की रीति,नीति,गुंडा विरोधी अभियान,राष्ट्रवादी सोच और देश के बहुसंख्यक वर्ग के प्रति शेष दलों की संकुचित भावनाओं के मद्देनजर बड़े वर्ग में जबरदस्त गुस्सा भरा है,जिसका उतारा वे मतदान में करेंगे।
अब जबकि परिणाम आ चुके हैं, स्वाभाविक सोच उभरता है कि उप्र में बदले की राजनीति का दौर शुरू होगा। ऐसे लोग सिरे से गलत साबित होंगे। यदि ऐसा ही करना होता तो रुझान आते से ही शायर मुनव्वर राना के घर पर सुरक्षा पहरा नहीं बढ़ाया होता,बल्कि हटा लिया होता। इसके उलट मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यदि सपा सत्ता में आ रही होती तो अभी तक उप्र में खून,खराबा शुरू हो चुका होता। इसका अंदाज आप इससे लगाइए कि कुख्यात गुंडे मुख्तार अंसारी के बेटे ने एक सभा में घोषणा भी कर दी थी कि वे अखिलेश भैया से कह आए हैं कि उनके जिले से अधिकारियों को छह महीने तक नहीं हटाएं,क्योंकि पहले  वे हिसाब बराबर करेंगे। अराजकता और गुंडई का कैसा तांडव मचता,बस इसकी कल्पना कीजिए।
Up election फिर मोदी,फिर योगी : उप्र की जनता ने जो चाहा,कर दिखाया
अलबत्ता, यह तो तय है कि ऐसे समाज विरोधी लोगों की शामत आने वाली है। ऐसी वैधानिक चेतावनी तो योगी आदित्यनाथ दे भी चुके थे। उन्होंने साफ कहा था कि गुंडे,माफिया,जमीनों पर कब्जे करने वाले,वसूली करने वाले या तो 10 मार्च तक उप्र छोड़ दें या 11मार्च के बाद कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।
योगी ने जो किया है,वह प्रदेश और देश ने देखा है और जिसका पूरा प्रतिसाद भाजपा की वापसी से मिला भी है । बहरहाल।
अब भाजपा की जिम्मेदारी कहीं अधिक बढ़ गई है । सबसे पहले तो उसे उप्र की जनता के उस भरोसे को खरा साबित करने के लिए हर वर्ग को बराबरी से देखने के नजरिए  का परिचय देना होगा। दूसरा, गुंडा विरोधी अभियान को तेज करना होगा। कानून के राज को बरकरार रखने के प्रति अधिक कारगर और ईमानदार रहना होगा। सपा,कांग्रेस,ओवैसी ने जातिवाद की जिस  निकृष्ट राजनीति का अड्डा उप्र को समझ रखा था, उस मकड़जाल को तहस,नहस करना होगा।सरकार हिंदू,मुस्लिम के प्रति सरकार समान व्यवहार कर रही है,यह भी जताना होगा।
उसके अलावा जो बड़ी चुनौती अब उप्र की भाजपा सरकार के सामने आएगी,वह होगी पहले अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के मार्ग को निष्कंटक बनाना,फिर काशी,मथुरा के बाबा विश्वनाथ और कृष्ण मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करना। इसके लिए कैसे कानूनी रास्ता बनाकर,सांप्रदायिक सौहार्द के साथ अधिसंख्य वर्ग की भावनानुरूप मार्ग प्रशस्त हो,यह देखना होगा।
राजनीतिक परिदृश्य को साफ रखने की मशक्कत अपनी जगह रहेगी। जैसे 2024 के आम चुनाव में भी भाजपा उप्र से अधिकतम सीटों का योगदान दे,यह पुरजोर कोशिश करना होगा। इसके लिए जन समर्थन बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। अगले लोकसभा चुनाव तक समान नागरिक संहिता का मसला भी आ सकता है।इसके अलावा उप्र में सांप्रदायिक दंगे भड़काने के जतन भी हो सकते हैं, जिसे समय रहते निपटना भी अहम रहेगा।
Up election फिर मोदी,फिर योगी : उप्र की जनता ने जो चाहा,कर दिखाया
 यह माना जाना चाहिए कि भाजपा आलाकमान,फिर से मुख्यमंत्री बनने पर योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रवाद की भावना से भरे लोगों के बीच नरेंद्र मोदी को अब ज्यादा संजीदा तरीके से शासन,प्रशासन संचालित कर यह बताना होगा कि उनके लिए जन कल्याण और जन भावना प्रमुख है, ना कि जातिवाद,बाहुबल,गुंडागर्दी और परिवारवाद । जब आप लगातार सफल होते हैं तो दो संभावनाएं मुंह बाएं खड़ी रहती हैं ।अहंकार से भरकर मनमर्जी के फैसले लेना या दोहरी जवाबदारी से जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के जतन करना ।हमारे पास यह देखने के लिए दो चरणों में अवसर है। पहला,2024 के लोकसभा चुनाव तक का समय और दूसरा चरण उसके बाद के तीन साल।
Author profile
thumb 31991 200 200 0 0 crop
रमण रावल

 

संपादक - वीकेंड पोस्ट

स्थानीय संपादक - पीपुल्स समाचार,इंदौर                               

संपादक - चौथासंसार, इंदौर

प्रधान संपादक - भास्कर टीवी(बीटीवी), इंदौर

शहर संपादक - नईदुनिया, इंदौर

समाचार संपादक - दैनिक भास्कर, इंदौर

कार्यकारी संपादक  - चौथा संसार, इंदौर

उप संपादक - नवभारत, इंदौर

साहित्य संपादक - चौथासंसार, इंदौर                                                             

समाचार संपादक - प्रभातकिरण, इंदौर      

                                                 

1979 से 1981 तक साप्ताहिक अखबार युग प्रभात,स्पूतनिक और दैनिक अखबार इंदौर समाचार में उप संपादक और नगर प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वाह किया ।

शिक्षा - वाणिज्य स्नातक (1976), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

उल्लेखनीय-

० 1990 में  दैनिक नवभारत के लिये इंदौर के 50 से अधिक उद्योगपतियों , कारोबारियों से साक्षात्कार लेकर उनके उत्थान की दास्तान का प्रकाशन । इंदौर के इतिहास में पहली बार कॉर्पोरेट प्रोफाइल दिया गया।

० अनेक विख्यात हस्तियों का साक्षात्कार-बाबा आमटे,अटल बिहारी वाजपेयी,चंद्रशेखर,चौधरी चरणसिंह,संत लोंगोवाल,हरिवंश राय बच्चन,गुलाम अली,श्रीराम लागू,सदाशिवराव अमरापुरकर,सुनील दत्त,जगदगुरु शंकाराचार्य,दिग्विजयसिंह,कैलाश जोशी,वीरेंद्र कुमार सखलेचा,सुब्रमण्यम स्वामी, लोकमान्य टिळक के प्रपोत्र दीपक टिळक।

० 1984 के आम चुनाव का कवरेज करने उ.प्र. का दौरा,जहां अमेठी,रायबरेली,इलाहाबाद के राजनीतिक समीकरण का जायजा लिया।

० अमिताभ बच्चन से साक्षात्कार, 1985।

० 2011 से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना वाले अनेक लेखों का विभिन्न अखबारों में प्रकाशन, जिसके संकलन की किताब मोदी युग का विमोचन जुलाई 2014 में किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी किताब भेंट की गयी। 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के एक माह के भीतर किताब युग-युग मोदी का प्रकाशन 23 जून 2019 को।

सम्मान- मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित राहुल बारपुते आंचलिक पत्रकारिता सम्मान-2016 से सम्मानित।

विशेष-  भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा 18 से 20 अगस्त तक मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सरकारी प्रतिनिधिमंडल में बतौर सदस्य शरीक।

मनोनयन- म.प्र. शासन के जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के दो बार सदस्य मनोनीत।

किताबें-इंदौर के सितारे(2014),इंदौर के सितारे भाग-2(2015),इंदौर के सितारे भाग 3(2018), मोदी युग(2014), अंगदान(2016) , युग-युग मोदी(2019) सहित 8 किताबें प्रकाशित ।

भाषा-हिंदी,मराठी,गुजराती,सामान्य अंग्रेजी।

रुचि-मानवीय,सामाजिक,राजनीतिक मुद्दों पर लेखन,साक्षात्कार ।

संप्रति- 2014 से बतौर स्वतंत्र पत्रकार भास्कर, नईदुनिया,प्रभातकिरण,अग्निबाण, चौथा संसार,दबंग दुनिया,पीपुल्स समाचार,आचरण , लोकमत समाचार , राज एक्सप्रेस, वेबदुनिया , मीडियावाला डॉट इन  आदि में लेखन।