उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
Ujjain: उज्जैन शहर में आज जब लोगों को पंवासा पुलिस अनाउंसमेंट कर सूचित कर रही थी, इसी दौरान हथियार सहित एक जिलाबदर पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर व देहात के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण व थाना प्रभारीगण की मीटिंग ली गई जिसमें अपने–अपने थाना क्षेत्रों में थाना मोबाइल से भ्रमण कर निरंतर जिलाबदर हुए गुंडे/बदमाशों की चैकिंग करने एवम उनके घर के बाहर पी.ए. सिस्टम से अनाउंसमेंट करने व जिलाबदर आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
साथ ही यह भी बताया गया कि आगामी त्योहारों के चलते जिलाबदर गुंडे/बदमाश उक्त जिलाबदर आदेशों का पालन न करते हुए शहर में आकर अवैध गतिविधियां संचालित कर शहर का सद्भाव व सौहाद्र बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं| जिन पर निगरानी रखते हुए सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी पवांसा गजेन्द्र पचोरिया द्वारा थाना क्षेत्र में जिलाबदर आरोपियों की चैकिंग व अनाउंसमेंट के दौरान एक आरोपी को आदेशों का उल्लघंन करते पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर विधिवत रूप से कार्यवाही की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना पंवासा क्षेत्र के एक आरोपी की आपराधिक प्रवत्ति पर अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर उज्जैन द्वारा दिनांक 10.01.2022 को एक वर्ष के लिये जिला उज्जैन व सीमावर्ती जिले से निष्कासित किया जाकर जिलाबदर आदेश जारी किया गया था।
जिसके अनुसार अनावेदक को आदेश दिनांक से एक वर्ष तक जिला उज्जैन व सीमावर्ती जिले मे आने जाने व रहने हेतु परिरुद्ध किया गया था किंतु अनावेदक को पंवासा मे एक धारदार खटकेदार चाकू लेकर घूमते पाया गया।
जिसे तत्काल गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध जिलाबदर आदेश उल्लंघन की कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 79/22 धारा 14, 15 राज्य सुरक्षा अधिनियम व 25 आयुध अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका
इस सरायनीय कार्य में थाना प्रभारी पंवासा श्री गजेन्द्र पचोरिया, उनि लक्ष्मण उइके, आर 581 अविनाश, आर 840 वीरेंद्र जाट की अहम भुमिका रही।
पुलिस ने आम जनता से की अपील
उज्जैन शहर की आम जनता से अपील है कि किसी भी जिलाबदर आरोपी को उसके निवास स्थान व अन्य किसी स्थान पर आगमन से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर दे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जावेगा।