रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
सिंधी समाज ने समाज के श्री गुरुनानक भवन पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया।
सिंधी समाज की मीडिया प्रभारी श्रीमती कविता मुकेश नैनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम स्थित सिंधू नगर स्थानीय श्री गुरुनानक भवन में संत कंवरराम युवा मंच के तत्वाधान में झुलेलाल प्रीमियर लीग
टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं।कार्यक्रम के संयोजक युवा समाजसेवी विनोद करमचंदानी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके अंतर्गत 13 मार्च रविवार को JPL टूर्नामेंट का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी खिलाडीयों एवं समाजजनों ने राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात सिक्का टास कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
टास जीतकर सिंधु वीर सेना vs गोल्डन बुल्स A+काका वारियर्स” दो टीमों ने मैच खेला।
विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15555 रु.पंकज मोदी एवं विनोद करमचंदानी के सौजन्य से काका वारियर्स A+ गोल्डन बुल्स के खिलाडिय़ों को राशि देकर सम्मानित किया।
समाजसेवी मुरली अवतानी एवं समाजजनों द्वारा ट्राफी देकर भी खिलाडियों का सम्मान किया गया।द्वितीय पुरस्कार कमलेश मुलवानी जी के सौजन्य से 7777 रु. सिंधु वीर सेना के खिलाडीयों ने जीता।
मैन आफ द मैच (सभी मैच) विजय शिवानी एवं जगदीश मनसुखानी के सौजन्य से किया गया।
मेन आफ द टूर्नामेंट रमेश नाथानी के सौजन्य से देव करमचंदानी को दिया गया
कार्यक्रम के विशेष सहयोगी चंदन मोतियानी के सौजन्य से मैच के दौरान स्वल्पाहार और चाय की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के अंत में संत कंवर राम युवा मंच के आयोजन कर्ताओं का,सभी टीमों के कप्तान का एवं विशेष सहयोगियों के साथ सभी दर्शकों का आभार व्यक्त विनोद करमचंदानी जी ने किया ।
कार्यक्रम के सफल होने पर समाज के सभी वरिष्ठ समाजजनों द्वारा आयोजकों की सराहना की गई।