TI’s Honor : हीरा नगर के TI सतीश पटेल को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन’ ने सम्मानित किया

थाना प्रभारी के कामकाज का तरीका समाज को बांधने वाला और जनहितैषी

1601

TI’s Honor : हीरा नगर के TI सतीश पटेल को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन’ ने सम्मानित किया

Indore : ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन’ (World book of records London) ने हीरा नगर के थाना प्रभारी सतीश पटेल को सम्मानित किया है। उन्हें थाना क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग से जुड़े मुद्दों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें चार साल पहले भी ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन’ ने सम्मानित किया था। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के लिए भी उनका सम्मान किया था।

थाना प्रभारी सतीश पटेल ने इसका श्रेय पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दिया है। थाने आने वाले लोगों से अच्छे व्यवहार के लिए गृह मंत्री भी सतीश पटेल की सार्वजनिक प्रशंसा और ट्वीट कर चुके हैं। गृह मंत्री ने फोन करके भी थाना प्रभारी को बधाई दी थी।

TI's Honor : हीरा नगर के TI सतीश पटेल को 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन' ने सम्मानित किया

‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन’ ने अपने निष्कर्ष में पाया कि हीरा नगर के थाना प्रभारी के कामकाज का तरीका समाज को बांधने वाला और जनहितैषी है। कोरोना काल में अपने पिता एवं दादी को खो चुकी 4 साल की बालिका जीविका का जन्मदिन हीरानगर थाना परिसर में जिस तरह मनाया गया, उसकी काफी प्रशंसा हुई थी। तत्कालीन पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने भी ट्वीट करके इसे सही कदम बताया था।

युवाओं और नाबालिगों को नशे की लत से दूर रखने के लिए हीरानगर थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक और सभाओं के माध्यम से नशे के खिलाफ विशेष अभियान ‘नशे को कहे ना-ना’ की शुरुआत की है। हीरा नगर क्षेत्र में नशे एवं अपराधों पर अंकुश लगाने और सामुदायिक पुलिसिंग के लिए थाना क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस का रहवासियों ने सम्मान किया गया।

TI's Honor : हीरा नगर के TI सतीश पटेल को 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन' ने सम्मानित किया

दीपावली थाना प्रभारी सतीश पटेल ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर थाना क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ी एवं गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली मनाई थी। गरीब बच्चों को मिठाई, पटाखे एवं गिफ्ट भी दिए गए थे, जिन्हें पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे थे।

महिलाओं का घर टूटने से बचाने के लिए भी थाना प्रभारी ने एक अनोखी मुहिम ‘परिवार तोड़ो मत जोड़ो’ की शुरुआत की है। इसके तहत थाना प्रभारी द्वारा स्वयं महिला पुलिस टीम के साथ मिलकर काउंसलिंग करवाई जाती थी, जिसका असर ये हुआ कि कई परिवारों को टूटने से बचाया जा सका।

Also Read: CM danced in Bhagoria : ढोल और मांदल की थाप पर शिवराज सिंह और साधना सिंह ने भगोरिया में डांस किया 

2022 में ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत अपहृत और गुमशुदा 11 प्रकरणों में से 10 में नाबालिगों को खोजने में सफलता मिली। युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से छात्र, छात्राओं की कुशल वापसी पर पुलिस की संवेदनशीलता जताने के लिए भी हीरानगर पुलिस को सम्मानित किया गया।

 

Also Read: कला अभिव्यक्ति श्रृंखला: आदिवासी लोक संस्कृति का रंगारंग पर्व -भगोरिया