भोपाल: राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों को रोकी गई वेतन वृद्धि जारी कर उसका ऐरियर दो किश्तों में देने के आदेश जारी किए थे। प्रथम किश्त कर्मचारियों को अक्टूबर माह में भुगतान की गई थी तथा दूसरी किश्त मार्च माह में भुगतान किये जाने के निर्देश थे पर अभी तक किसी भी विभाग में कर्मचारियों को दूसरी किश्त का भुगतान नही हुआ है।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी कटियार एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि अनेक विभागों में बजट की कमी हो गई है जिससे वेतन के लाले पडे हुए है, ऐसे में वेतन वृद्धि की दूसरी किश्त का ऐरियर नही मिल पा रहा है। साथ ही आई एफ एम आइ एस पोर्टल पर ऐरियर के बिल भी जनरेट नही हो रहे है ऐसे में रंगों का त्यौहार होली कर्मचारियों के लिये आर्थिक तंगी के चलते बेरंग ही रहेंगा।
नेताद्वय ओ.पी कटियार एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने संचालक कोष एवं लेखा से मिल कर बिल जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।