Bhopal : पत्नी से मारपीट करने के मामले में 29 सितम्बर 2020 को निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा की निलंबन अवधि एक बार फिर बढ़ाई गई है। उनकी निलंबन अवधि में फिर 120 की वृद्धि की गई।
इससे पहले भी उनकी निलंबन अवधि कई बार बढ़ाई गई। 16 मार्च को जारी आदेश में कहा गया कि उनकी निलंबन अवधि 23 मार्च को समाप्त हो रही है।
लेकिन, जांच के कारण इसे आगे जारी रखना जरुरी है इसलिए इसे फिर बढ़ाया गया है।
स्पेशल डीजी रैंक के निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ पत्नी से मारपीट मामले में विभागीय जांच अभी पूरी नहीं हुई है। पत्नी से मारपीट करने के मामले शर्मा को चार्जशीट दी गई थी।
इसका जवाब देने के बजाय शर्मा ने कोर्ट में चुनौती दे दी थी। 28 सितंबर 2020 को पुरुषोत्तम शर्मा का घरेलू हिंसा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे पत्नी से मारपीट करते नजर आए थे। इस आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
घटना से जुड़े दो वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में वे अपने घर में पत्नी के साथ मारपीट करते दिखे थे। दूसरे वीडियो में शर्मा अपनी एक परिचित महिला के फ्लैट में बैठे थे। यहां उनकी पत्नी पहुंची थी और उनसे कुछ सवाल किए थे। मामले में पुरुषोत्तम के बेटे पार्थ गौतम ने यह वीडियो फुटेज गृह मंत्री, डीजीपी समेत बड़े अफसरों को भेजे थे। पार्थ खुद भी इंडियन रेवेन्यू सर्विस में हैं।
घटना के बाद पुरुषोत्तम शर्मा को पहले से पद से हटाया गया। बाद में उनको सस्पेंड कर दिया गया था। IPS शर्मा के खिलाफ पत्नी से मारपीट के मामले में विभागीय जांच जारी है।