Arrest : ATS ने जमात-ए-मुजाहिद्दीन आतंकियों के मददगार शहवान को गिरफ्तार किया

1204

Bhopal : पांच दिन की पूछताछ के बाद ATS ने शहवान को गिरफ्तार कर लिया। उसे 25 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। ATS ने शहवान को निशातपुरा थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। शहवान पकड़े गए चारों JMB आतंकियों को सामग्री और सुविधाएं मुहैया कराता था।

ATS का दावा शहवान कभी बाइक तो कभी फाइनेंशियल सपोर्ट करता था। JMB के आतंकियों ने धर्म की आड़ में शहवान का ब्रेन-वॉश कर उसे अपने साथ मिला लिया था। शहवान को देश-विरोधी औऱ आतंकी संगठनों की मदद करने की धाराओं में आरोपी बनाया गया है।