Cycling will improve pollution : प्रदूषण घटाने के लिए साइकिलों को लोक परिवहन से जोड़ा

10 करोड़ की योजना के पहले चरण का उद्घाटन किया गया

1121

Indore : देश में पांच बार सबसे स्वच्छ शहर का तमगा पाने वाले इंदौर शहर में अब वायु प्रदूषण घटाने के प्रयास (Now efforts to reduce air pollution in Indore city) किए जा रहे हैं।

इसके तहत लोक परिवहन तंत्र से 3 हज़ार साइकिलें जोड़ी जाएंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के प्रथम चरण का सोमवार को उद्घाटन किया।

‘इंदौर पब्लिक बाइसिकल सिस्टम’ (Indore Public Bicycle System) नाम की यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के आधार पर चलाई जाएगी। इसके तहत आम लोगों को अत्याधुनिक साइकिलें किराये पर मुहैया कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने परियोजना के उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल होते हुए कहा कि इंदौर के लोक परिवहन तंत्र में साइकिलों के जुड़ने से पर्यावरण की रक्षा होगी (The inclusion of bicycles in the public transport system will protect the environment) इससे पेट्रोल और डीजल की खपत घटेगी और आम लोगों का शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

ऐसी होगी ये साइकिल

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन आम लोगों को शहरी परिवहन बसों के स्टॉप और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर किराये की 3 हज़ार साइकिलें चरणबद्ध तरीके से मुहैया कराएगा।

WhatsApp Image 2022 03 21 at 7.41.58 PM

उन्होंने बताया कि इन साइकिलों का ताला एक मोबाइल ऐप की मदद से खुलेगा और बंद होगा (Bicycle lock will open and close with the help of a mobile app) तथा ये साइकिलें जीपीएस सिस्टम से लैस रहेंगी।

जिससे इनके आवागमन पर स्थानीय प्रशासन की निगाह बनी रहेगी। बताया गया कि ऐसी साइकिल आम लोगों को महज 10 रुपये में 10 घंटे के लिए मिल सकेगी, जबकि 349 रुपए चुकाकर वे इसे पूरे महीने इस्तेमाल कर सकेंगे।

एक हजार साइकिलों का संचालन

‘पब्लिक बाइसिकल सिस्टम’ के तहत एक हजार साइकिलों का होगा संचालन होगा। प्रथम चरण में शहर में 100 साइकिल स्टैंड बनाकर एक हजार साइकिल, द्वितीय चरण में 200 स्थानों पर स्टैंड बना 2 हजार साइकिल और तृतीय चरण में 300 स्टैंड बनाकर तीन हजार साइकिलों के संचालन की योजना है। इस पूरी योजना पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होगी।