Ujjain News: धूम धाम से निकला बाबा महाकाल का ध्वज चल समारोह

रजत ध्वज सहित 11 ध्वज, बैंड, सेहरा दर्शन झाकी, अखाड़े व श्री वीरभद्र भैरवनाथ का रथ शामिल रहा

994

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन l रंगपंचमी पर्व की संध्या पर परंपरागत रूप से निकलने वाला बाबा महाकाल का ध्वजचल समारोह {गेर} निकाला गया l पूर्ण वैभव एवं साज सज्जा के साथ गेर में प्रमुख रूप से बाबा महाकाल के रजत ध्वज सहित 11परम्परागत ध्वज, बैंड, अखाडा व रथ शामिल रहें, बाबा महाकाल की यह ध्वजचल समारोह {गेर} अपने परंपरागत मार्ग महाकाल मंदिर से तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, फव्वाराचौक, नईसड़क, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होकर पुन: महाकाल मंदिर पहुचेगी ।

WhatsApp Image 2022 03 22 at 10.43.14 PM

रंगपंचमी पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष भगवान महाकाल का ध्वज चल समारोह {गेर} नगर में धूमधाम से निकाला जाता है। विगत दो वर्ष से कोरोना महामारी के चलते यह ध्वज चल समारोह {गेर} नगर में नहीं निकाली जा सकी थी। हालांकि इस दौरान पंडे-पुजारियों ने मंदिर परिसर के अंदर ही नियम पालन करते हुए भगवान महाकाल एवं श्री वीर भद्र भैरवनाथ व ध्वजों का पूजन-अर्चन कर परंपरा का निर्वहन किया था l

महाकाल मंदिर के सभामंडप में शाम 6 बजे ध्वज पूजन किया गया इस पूजन में कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकाल मंदिर समिति आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, एवं महाकाल मंदिर के समस्त पंडे-पुजारीगण प्रमुख रूप से शामिल रहें, इस अवसर पर कलेक्टर व् पुलिस अधीक्षक ने परम्परागत अखाड़े के साथ भाला घुमाकर शस्त्र प्रदर्शन किया । इस तोपखाना पर मुस्लिम समाज की और से गैर का स्वागत किया गया l इस चल समारोह को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी मार्ग के दोनों और एकत्रित हुए l